बिहार: शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, तुर्की के हैकर ने लिखा- We Love You Pakistan

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, तुर्की के हैकर ने लिखा- We Love You Pakistan

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की वेबसाइट हैक हो गयी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तुर्की के हैकर ने बिहार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट (educationbihar.gov.in) को हैक किया है। रविवार को वेबसाइट के खोलने पर होम पेज पर ‘Love You Pakistan’ लिखा मिला। वेबसाइट से शिक्षा विभाग से संबंधित सारी जानकारियां गायब हैं और उस पर पाकिस्‍तान से जुड़ी कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं हैं। फिलहाल वेबसाइट डाउन है और इसे रिकवर करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

बिहार शिक्षा विभाग की वेबसाइट रविवार दोपहर बाद हैक कर ली गई है। वेबसाइट पर पाकिस्‍तान व अल्‍सपंख्‍यक समुदाय को लेकर कई तरह की वाहियात बातें लिखी हुईं हैं। इसमें शिक्षा विभाग को भी चुनौती दी गई है। कई जगह ‘वी लव पाकिस्‍तान’ लिखा हुआ है।


बिहार: शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, तुर्की के हैकर ने लिखा- We Love You Pakistan

समाचार दिए जाने तक वेबसाइट को ठीक नहीं किया जा सका है। इस मामले में अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है और कोई भी अधिकारी अभी कुछ बताने से इनकार कर रहा है। घटना को लेकर बिहार के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गई है।


हैकर्स चाहते हैं, आप हमेशा वाईफाई से जुड़े रहें

दिल्ली BJP की वेबसाइट हैक, हैकर ने डाली बीफ की फोटो


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)