Bihar Assembly Elections 2020 Dates: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 12.30 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Assembly Election 2020 Nominations for the first phase from today

Bihar Assembly Elections 2020 Dates: चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे बिहार विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा करने जा रहा है। बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटे हैं। इस बार कोरोना महामारी की वजह से ये चुनाव बाकी पिछले चुनावों के मुकाबले बिल्कुल अलग होगा।

ऐसे में देखना यही होगा कि कितने चरण में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। पिछली बार 72 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार यह संख्या 34 हजार से बढ़ाई जा रही है। कोरोना महामारी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। वहीं चुनाव आयोग को बिहार चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए एक लाख अस्सी हजार मतदानकर्मियों की जरूरत होगी।


एक आंकडे के मुताबिक बिहार में कुल 7 करोड़ मतदाता हैं। आपको बता दें कि कुछ दलों ने कोरोना काल में चुनाव नहीं करवाने की मांगी की थी, जिसे चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया था। हालांकि चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके पहले बिहार में चुनाव कराने का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है।

हालांकि, शीर्ष अदालत ने मामले में दाखिल की गई याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि ‘कोविड-19 के आधार पर चुनावों पर रोक और चुनाव आयोग की शक्तियों में दखल नहीं दिया जा सकता’। पिछले विधानसभा चुनावों में महागठबंधन (JDU, RJD, Congress) ने एनडीए को करारी शिकस्त दी है। राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी थी।

इन चुनावों में लालू यादव ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपनी पार्टी राजद को नंबर वन बना दिया था। भाजपा सीटों के मामले में नंबर तीन पर रही थी। बिहार में चौथी बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की बागडौर संभाली थी। लेकिन बाद में नीतीश कुमार ने लालू का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। अभी राज्य में जदयू और भाजपा की साझा सरकार है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)