Bihar Election 2020: पहले चरण के मतदान के लिए RJD और JDU ने की अपने प्रत्याशियों की घोषणा, यहां देखें लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
RJD and JDU announce their candidates for the first phase of voting see the list here

Bihar Election 2020: बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सभी दलों अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। अब पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर नामांकन भरने की अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी तमाम प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ ही नामांकन फाइल करने में जुट जाएंगे।

आज एनडीए के घटक दल जदयू ने पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने 12 प्रत्याशियों को चुनावी सिंबल जारी कर दिया है। उधर राजद की ओर से भी पहले चरण के चुनावी समर में उतरने वाले उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।


उधर महागठबंधन ने सीट शेयरिंग की घोषणा पहले ही कर दी है वहीं एनडीए से लोजपा के अलग होने के बाद एनडीए भी सीट शेयरिंग की घोषणा जल्द करने जा रही है। इन सब के बीच महागठबंधन ने पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए अपने 71 सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में समझौते के बाद आज राजद (RJD) ने 16 जिलों में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उनकी लिस्ट जारी कर दी है।

जदयू ने की उम्मीदवारों की घोषणा, पहले चरण में इन्हें दिया सिंबल

बिहार विधानसभा चुनाव सीट के लिए एनडीए के भाजपा और जदूय में सीटों बंटवारा हो गया है। इसके साथ ही 16 जिलों में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए जदयू ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उनकी लिस्ट जारी कर दी है। जेडीयू ने अभी तक अपने 12 प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है।


मसौढ़ी से नूतन पासवान,  कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा,  बेलहर से मनोज यादव,  नवादा से कौशल यादव,  जमालपुर से शैलेश कुमार नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी , जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा, रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, झाझा से दामोदर रावत, सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल,

Live Blog

No Comments in this live blog.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)