बिहार: पुलिस टीम पर अपराधियों का हमला, SI और कांस्टेबल शहीद, AK-47 भी लूटा

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: पुलिस पर हमला हुआ तो भागकर खेत में जा छिपे थानेदार, घंटों ढूँढने के बाद मिले

बिहार के सारण जिले में अपराधियों ने पुलिस वाहन को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक दारोगा और एक सिपाही की हत्या कर दी। वहीं एक अन्य सिपाही घायल है।

घटना सारण जिले के मढ़ौरा थाना की है, जहां मढौरा बाजार स्थित एलआइसी दफ्तर के सामने स्कार्पियो सवार अपराधियों ने SIT (Special Investigation Team) पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में दारोगा मिथिलेश कुमार और सिपाही फारूख अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल रजनीश कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है। मिथिलेश की पहचान जिले के तेजतर्रार दारोगा में थी।


पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस की एके 47 व एक पिस्टल लूट कर लेते गए है। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा व अपराधियों का एक पिस्टल बरामद किया है।

इस तरह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार अपराधी दो स्कार्पियो पर सवार थे। एक गाड़ी पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पुलिस बोलेरो को आगे से घेर फायरिंग शुरू कर दी। दूसरी स्कार्पियो पर सवार बदमाशों ने बोलेरो पर पीछे से फायरिंग की। दोनों स्कार्पियो मढ़ौरा से छपरा की ओर आ रही थी।

ऐसी आशंका है कि अपराधियों के SIT के मूवमेंट की पूरी जानकारी थी। शहीद दारोगा भोजपुर के पिरौंटा पंचायत के नागोपुर के रहने वाले थे। जबकि शहीद सिपाही फारूख अंसारी का पैतृक घर सहरसा जिले में है।


वहीं डीआइजी विजय कुमार वर्मा के अनुसार किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की सूचना के आधार पर एसआइटी का मूवमेंट था। एसआइटी की टीम एलआइसी कार्यालय के सामने पहुंची, तभी दो स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 मिनट तक अपराधी फायरिंग करते रहे। पुलिसकर्मियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

सूत्रों के अनुसार इस घटना को नट गिरोह के द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे इस बात की आशंका है कि कोई दूसरा गिरोह भी वारदात को अंजाम दे सकता है। पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि अपराधियों के निशाने पर मिथिलेश कुमार पहले से थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)