बिहार: रेलवे लाइन का सर्वे कर रहे थे इंजीनियर, बच्चा चोर की उड़ी अफवाह, लोगों ने जमकर पीटा

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: रेलवे लाइन का सर्वे कर रहे थे इंजीनियर, बच्चा चोर की उड़ी अफवाह, लोगों ने जमकर पीटा

बिहार में बच्चा चोरी की अफवाह इस कदर हावी है के किसी भी अनजान व्यक्ति को देखकर लोग बिना जांच किये बच्चा चोर की अफवाह उड़ा देते हैं। जिसके बाद बेकाबू भीड़ सामने आने वाले किसी भी व्यक्ति के खून की प्यासी हो जाती है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां रेलवे के दो इंजीनियरों की लोगों ने बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी।

दरअसल समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के मुन्नीचक सरसौना गांव में भगवानपुर से समस्तीपुर तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम चल रहा था। त्तराखंड के रहने वाले दो इंजीनियर अपनी टीम के साथ प्रस्तावित रेलवे लाइन के लिए सर्वे करने आए थे।


इसी बीच बदमाशों ने अफवाह फैला दी कि वे दोनों बच्चा चोर हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने बिना कोई पूछताछ किए उन दोनों को जमकर पीटा। बिना वजह के मार खाते हुए भी दोनों इंजीनियरों ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश भी की लेकिन किसी ने भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। उन्हें जब पुलिस को सौंपा गया तब जाकर असलियत सामने आई। पुलिस ने घटना का FIR दर्ज कर 5 लोगों को नामजद बनाया है और 10-15 अज्ञात लोगों का भी नाम शामिल किया है।

जब पुलिस ने उनसे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वे इंजीनियर हैं और रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे करने आए हैं। पुलिस ने उनके पहचान पत्र देखे। रेलवे अधिकारियों से छानबीन की गई तो बात सही निकली। सभी लोग इलाइट कॉन्सलटेंसी कंपनी में सर्वेयर का काम करते हैं।

वहीं इस घटना पर बंगरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दोनों इंजीनियर हैं। रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। अफवाह उड़ाकर दोनों के साथ धक्का-मुक्की की गई और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया था। दोनों इंजीनियरों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।



बिहार: कैबिनेट बैठक में पटना मेट्रो, किडनी ट्रांसप्लांट सहित 15 एजेंडे पर लगी मुहर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)