लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में पू्र्णिया के बाद अब कटिहार में EVM खराब, लोगों का वोट बहिष्कार 

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में पू्र्णिया के बाद अब कटिहार में EVM खराब, लोगों का वोट बहिष्कार 

लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर में बिहार में आज कुल पांच लोक सभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच कई जगह इवीएम ख़राब होने की खबर भी आ रही है। खबरों के अनुसार पूर्णिया, कटिहार और बांका में इवीएम खराब होने से लोगों में बहुत गुस्सा है। पूर्णिया में बूथ संख्या 3 पर इवीएम ख़राब होने की जानकारी है तो वहीँ अब कटिहार में बूथ संख्या 214, 168 में भी इवीएम खराब होने की बात सामने आ रही है।

वहीँ बात करें कटिहार की तो यहां फुलवरिया में बूथ संख्या 214 और रसनगंज में बूथ संख्या 168 पर इवीएम खराब होने की खबर है। बांका में अमरपुर के बूथ संख्या 149 पर वोट बहिष्कार किया जा रहा है। यहां रोड खराब होने के कारण लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। वहीँ पूर्णिया के अमौर ब्लॉक के ज्ञानडोभ में वोट बहिष्कार किया जा रहा है।  वार्ड 12, 13 में मूलभूत सुविधा न होने पर वोट बहिष्कार किया जा रहा है।


बिहार में आज लोक सभा चुनाव का दूसरा चरण के तहत कुल पांच लोक सभा सीटों पर मतदान जारी है। सभी पोलिंग बूथों पर निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है।

गौरतलब है कि दूसरे दौर की पांच सीटों-भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में 85 लाख 91 हजार 382 मतदाता कुल 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 45 लाख 11 हजार 858 पुरुष, जबकि 40 लाख 79 हजार 249 महिला और 275 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)