मोदी सरकार दे रही है 15 लाख- अफवाह फैलते ही पोस्ट ऑफिस पर लग गई भीड़

  • Follow Newsd Hindi On  
मोदी सरकार दे रही है 15 लाख- अफवाह फैलते ही पोस्ट ऑफिस पर लग गई भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर भारतीय को 15 लाख देने के चुनावी वादे को खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक जुमला बता चुके हैं मगर लोगों का अभी भी इसपर भरोसा बरकरार है।

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 हजार से लेकर 15 लाख रुपये भेजने वाले हैं।” ये हकीकत नहीं है, महज एक अफवाह है। मगर इस अफवाह का लोगों पर भरोसा कायम है। लिहाजा ग्रामीण पोस्ट ऑफिस जा कर खाते खुलवाने लगे हैं। रोजाना पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।


क्या है पूरा मामला 

घटना बिहार के मोतिहारी जिले की है। इस इलाके में यह अफवाह फैली है कि डाकघर में खाता खुलवाने के बाद मोदी सरकार लोगों को 25 हजार से लेकर 15 लाख तक की राशि देगी। इस अफवाह ने इस तरह पांव पसारे हैं कि लोग पोस्ट ऑफिसों में खाते खुलवाने पहुंच रहे हैं। वहीं, पोस्ट ऑफिस कर्मचारी इसे अच्छा मान रहे हैं।

वहीं प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि महिलाओं के बीच ऐसी अफवाह है कि खाता खुल जाने के बाद मोदी सरकार उक्त खाते में 15 लाख रुपये डालेगी। जिसको लेकर महिलाओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है। 15 जनवरी से अब तक तकरीबन पांच हजार महिलाओं का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खोला जा चुका है।


लग रही लंबी-लंबी लाइन

मोतिहारी डाकघर की मुख्य शाखा में महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतारें लग रही हैं। ये एक दिन की बात नहीं है। यहां हर रोज पोस्ट ऑफिस खुलने के पहले लोग लाइन लगा देते हैं। इस कारण परिसर में अफरा-तफरी भी मची रहती है।

सरकार के 15 लाख रुपये की राशि देने की अफवाह पर विश्वास कर लाइन में लगे लोग भूख-प्यास की कोई परवाह नहीं कर रहे हैं। सुबह से गोद में छोटे-छोटे बच्चे लिए महिलाएं अपने खाते खुलवाने की इंतजार में खड़ी रहती है। लाइन में जरा सी अनुशासनहीनता पर लड़ाई तक की नौबत आ जाती है।

अभी तक स्थानीय प्रशासन ने इस तरह के अफवाह रोकने पर कोई पहलकदमी नहीं ली है जिससे खाते खुलवाने का सिलसिला अभी भी जारी है।

किसानों को हर महीने ₹500 देगी मोदी सरकार, लोग बोले- पुराने 15 लाख तो दे दो

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)