बिहार में मानवता शर्मसार : शराबी पिता ने मासूम बेटे की गला रेत की हत्या, दूसरे बेटे को पत्नी ने बचाया

  • Follow Newsd Hindi On  
Maharashtra: 3 बहनों की रहस्यमय तरीके से फूड पॉइजनिंग से मौत

बिहार के गोपालगंज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हैवान पिता ने शराब के नशे में पहले तो अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी वहीं दूसरे बच्चे की भी हत्या की कोशिश की लेकिन तब तक बच्चे के मां की नींद खुल गई। पत्नी को देख हत्यारा पिता मौके फरार हो गया।

शराब का आदी है पिता


घटना गोपालगंज जिले के हथुआ के मोतीपुर चिकटोली गांव की। इस हत्या के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। तीन वर्षीय मासूम बच्चे का नाम इरशाद अली है जो उचकागांव थाना के लाइन बाजार निवासी आजाद हुसैन का पुत्र था। इरशाद का पिता शराब का नशा करता है और नशे में ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है।

बहन के घर रहती थी पत्नी

पति से अक्सर मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां हथुआ के मोतीपुर चिक टोली गांव में आ गई थी। पत्नी के अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचने से नाराज पति आजाद हुसैन सोमवार की रात वहां पंहुचा और सुबह उसने अपने दोनों बच्चो को अपने साथ ले जाने की बात कही। इसी दौरान मृतक बच्चे की मां आमना खातून करीब दो बजे सोकर उठी तो देखा कि उसका तीन साल का बच्चा लापता है और उसके पति के हाथ में चाकू था।


दूसेर बेटे को खींचकर ले जा रहा था पति

वहीं बच्चों की मां ने बताया कि उसका पति अपने दूसरे बेटे आसे आलम को मां के पास से खींचकर ले जाना चाह रहा था लेकिन तब तक घर के दूसरे सदस्यों की नींद खुल गई। घर के लोगों ने देखा कि आंगन में तीन वर्षीय मासूम बेटे का शव पड़ा हुआ है। घर वालों ने शव को कब्जे में लेकर जब हत्यारे पिता को पकड़ना चाहा तो वो चकमा देकर फरार हो गया। बहरहाल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को अंजाम देने के बाद अभी तक हत्यारा पिता पुलिस की पकड़ से बाहर है।

आमना ने बताया कि उसका पति पूर्व में भी कई बार उसके बेटे की हत्या का प्रयास कर चुका है। बेटे को लेकर अक्सर उससे झगड़ा करता रहता था। हथुआ इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)