Bihar Floods: घर से एक-एक कर निकले 50 जहरीले सांप तो गांव वालों के उड़े होश, पश्चिम चंपारण जिले की घटना

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Floods: घर से एक-एक कर निकले 50 जहरीले सांप तो गांव वालों के उड़े होश, पश्चिम चंपारण जिले की घटना

बाढ़ और बारिश के कारण बिहार (Bihar Flood) में लोगों की भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सूबे के 11 जिलों की करीब 25 लाख आबादी बाढ़ का संकट झेल रही है। हर जगह पानी भर जाने के से सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि जीव-जंतु भी परेशान हैं। वे घरों में शरण लेने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के एक गांव में सामने आया है, जहाँ एक घर में 50 सांप घुस गए। बाद में जब उन्‍हें एक-एक कर निकाला गया तो लोगाें की आंखें फटी की फटी रह गई। पश्चिम चंपारण में ही दूसरी जगह जिला मुख्‍यालय बेतिया में भी एक घर से एक दर्जन सांप निकले। उधर दरभंगा में भी एक पुलिस थाना में जल-जमाव के बीच सांप घूमते दिखे।

घर से निकले 50 जहरीले सांप

जानकारी के अनुसार, पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के तारा बसवरीया गांव के रहने वाले इंदल गुरो के घर से करीब 50 जहरीले कोबरा सांप निकले। स्‍थानीय लोगों के अनुसार पहले घर में एक सांप निकला, जिसे इंदल ने मार दिया। इसके बाद इंदल ने उस बिल को खोदना शुरू किया, जिससे सांप निकला था। फिर क्‍या था, बिल से एक-एक कर सांप निकलने लगे।


यह बात पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद लोग इंदल के घर पर जुट गए। बताया जाता है कि एक-एक कर सांप निकलते गए और लोग उन्‍हें मारते गए। वहां से लगभग 50 सांप निकाले गए। इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी व्‍यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडियो पर वायरल कर दिया। वहीं घटना के बाद से इंदल का परिवार डर-डरकर रह रहा है। उन्‍हें घर में और सांपों के होने की आशंका है, लेकिन जाने के लिए और कोई दूसरी जगह नहीं है।

बेतिया में घर तो दरभंगा में थाने में निकले सांप

इसके अलावा पश्चिम चंपारण जिला मुख्‍यालय बेतिया के नगर परिषद क्षेत्र स्थित झिलिया मोहल्ले में भी एक घर से एक दर्जन सांप निकले। माना जा रहा है कि वहां भी सांप जलजमाव के कारण बाहर से घर में जा घुसे थे। उधर, दरभंगा के एक थाने में जलजमाव के बीच सांपों के विचरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


बिहार में 11 जिलों की 25 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित, अब तक 8 लोगों की गई जान


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)