बिहार: पटना में कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार करके वीडियो वायरल करने वाले गये जेल

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: पटना में कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार करके वीडियो वायरल करने वाले गये जेल

बिहार की राजधानी पटना के ल्हासा मार्केट में कश्मीरी कारोबारियों के साथ दुर्व्यवहार करने और वीडियो वायरल करने के मामले में चार युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पटना पुलिस की विशेष टीम ने रूपसपुर के नागेश कुमार पांडेय उर्फ नागेश सम्राट, बेतिया के मझौनिया के त्रिपुरारि तिवारी उर्फ मनीष कश्यप और आलमगंज के चंदन को राजधानी के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है।

गौरतलब है कि पटना में कश्मीरी कारोबारियों के साथ मारपीट की यह घटना 15 फरवरी को हुई थी, जिसमें तीन कारोबारी घायल हो गए थे। कारोबारी बसीर अहमद के बयान पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए एसएसपी गरिमा मलिक ने विशेष टीम का गठन किया था। कोतवाली थानेदार राम शंकर सिंह, शास्त्रीनगर थानेदार निहार भूषण, स्पेशल सेल के मो. मुस्तफा के अलावा अन्य पुलिसकर्मी छापेमारी में जुटे थे।


जब्त मोबाइल में मिले कई भड़काऊ वीडियो 

जब्त मोबाइल को खंगाला जा रहा है। उनमें कई भड़काऊ वीडियो, कुछ कॉल रिकार्डिंग और कुछ संदिग्ध कॉल डिटेल मिली है। गिरफ्तार नागेश और मनीष के यूट्यूब पर कई भड़काऊ वीडियो हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें मनीष यह एलान करता दिख रहा है कि वह अगले दिन कश्मीरी कारोबारियों को पीटेगा। इतना ही नहीं कारोबारियों को पीटने के बाद उसका वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबाइल में मिले साक्ष्यों और घटना के वीडियो के आधार पर 15 से अधिक उपद्रवियों को चिह्नित किया गया है।



कश्मीर : आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 34 जवान शहीद

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)