बिहार में जारी है अपराधियों का आतंक, मुजफ्फरपुर में व्यापारी की गोली मार हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
Wife got angry and murdered her alcoholic husband

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है और वो लगातार अपराध की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है। ताजा घटना मुजफ्फपुर जिले का है, जहां शहर के देवरिया रोड के फरदो चौक के समीप कपड़ा व्यवसायी सह पूर्व सरपंच सोहैल हसन की सोमवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी व्यवसायी की बाइक, मोबाइल व नकदी लेकर फरार हो गए।

घटना के वक्त व्यवसायी फरदो चौक स्थित अपनी दुकान बंदकर ब्रह्मपुरा के मेहदी हसन चौक स्थित आवास लौट रहे थे। वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के बारमतपुर के रहने वाले थे। वारदात के बाद हुई पुलिस छापेमारी में तीन अपराधी को दबोच लिया गया है। एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि हत्याकांड में तीनों नामजद से पूछताछ चल रही है।


वहीं, हत्या की जानकारी मिलते पर परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर शव को देवरिया-ब्रह्मपुरा मार्ग पर रखकर प्रदर्शन करने लगे व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस के साथ आक्रोशित स्थानीय लोगों ने धक्का-मुक्की भी की। पुलिस से उलझने की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, एएसपी अभियान, नगर डीएसपी, डीएसपी पूर्वी, सरैया एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी एसपी को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सोनबरसा गांव में छापेमारी करने पुलिस निकल गई।

परिजनों ने सिटी एसपी को बताया कि चार दिन पहले सोनबरसा के एक युवक से व्यवसायी का विवाद हो गया था। उसने हत्या की धमकी दी थी। इसे लेकर व्यवसायी ने कांटी थाने में आवेदन भी दिया था।


बिहार: अपराधियों के हौसले बुलंद, ब्लॉक ऑफिस पर दो लोगों की गोली मार हत्या


बिहार : मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)