गया: अधिकारियों का दावा तार-तार, पानी पीकर रोजा तोड़ रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रोजेदार

  • Follow Newsd Hindi On  
गया: अधिकारियों का दावा तार-तार, पानी पीकर रोजा तोड़ रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रोजेदार

देशभर में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बिहार के लाखों प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से अपने-अपने राज्यों में भेजने की कवायद शुरू हुई है। बिहार में पहुँच रहे प्रवासी मजदूरों को घर जाने से पहले प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। वहीं रमजान के कारण अल्पसंख्यक समुदाय के श्रमिकों (Migrant Labors) के लिए अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। ऐसा ही क्वारंटाइन सेंटर गया (Gaya) में भी बनाया गया है, लेकिन इस क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में रोजेदारों को रोजा खोलने के लिए खजूर भी नसीब नहीं हो रहा है। मजबूरन, उन्हें पानी पीकर रोजा तोड़ना पड़ रहा है।

रोजा रख रहे अल्पसंख्यक मजदूरों के लिए गया जिला प्रशासन ने अलग से 2 अल्पसंख्यक क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है। जिला प्रशासन का दावा है कि रोजदारों के लिए सुबह में सेहरी और शाम में रोजा तोड़ने के लिए खजूर, दूध के अलावे फल भी दिया जाता है। लेकिन न्यूज़ 18 इंडिया की ख़बर के मुताबिक, गया जिले के चाकन्द हाई स्कूल में रह रहे अल्पसंख्यक रोजेदारों ने जिला प्रशासन के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।


क्वारंटाइन सेंटर में रह रोजेदारों ने बताया कि वे मुंबई से आए हैं और पिछले 8 दिनों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं। यहां 29 रोजेदार है लेकिन सेहरी और इफ्तार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है हम लोग के घर से मंगवा कर रोजा खोलते हैं या कभी-कभी पानी पीकर भी रोजा खोलना पड़ता है वही एक दिन का फल को बचा कर उसे अगले दिन में भी यूज कर लेते है।

नहीं हो सकती व्यवस्था तो हमें घर भेज दें

रोजेदारों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक वक्त का खाना भी अच्छा नहीं मिलता है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन यदि व्यवस्था नहीं कर पाता है तो हम लोगों को जांच कर घर भेज दिया जाए, हम लोग घर में ही होम क्वारन्टीन रह लेंगे। क्वॉरेंटाइन सेंटर की देखरेख कर रहे है पुलिसकर्मी ने भी बताया कि रोजेदारों के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। किसी के द्वारा यहां फल की व्यवस्था नहीं की गई है।


महाराष्ट्र के टैक्सी-ऑटो ड्राइवर यात्रियों को लेकर यूपी, बिहार के लिए निकले

बिहार : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा करेंगी दिहाड़ी मजदूरों की मदद


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)