बिहार: कैबिनेट बैठक में पटना मेट्रो, किडनी ट्रांसप्लांट सहित 15 एजेंडे पर लगी मुहर

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Election Results 2020: एनडीए की जीत के 24 घंटे बाद नीतीश कुमार का रिएक्शन, कहा 'जनता मालिक है'

बिहार में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए पटना मेट्रो रेल के प्रथम चरण में दो कॉरिडोर के निर्माण की मंजूरी दी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना मेट्रो को बनाएगा। इसके लिए कैबिनेट ने 482.87 करोड़ भुगतान की स्वीकृति की। साथ ही किडनी ट्रांसप्‍लांट के मरीजों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। अब उन्‍हें इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

कैबिनेट बैठक में इन एजेंडों पर भी लगी मुहर-

–  PMCH के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग में 39 पदों की मंजूरी।


– बिहार के 36 सदर अस्पताल में ऑडियोग्राफर और स्पीच पैथोलॉजिस्ट के 72 पदों के सृजन पर बिहार कैबिनेट ने मुहर लगाई।

–  स्वास्थ्य विभाग में कई संवर्ग में संशोधन किया गया है। एक्स-रे टेक्निशियन, शल्य कक्ष संवर्ग में संशोधन को मंजूरी दी गई है।

–  बिहार पंचायत सेवा का पुर्नगठन किया गया है जिसमें 303 पदों का सृजन किया गया है।


–  IGIMS को लगभग 77 करोड़ के अनुदान पर कैबिनेट से मंजूरी मिली है।

–  समाज कल्याण विभाग में 1465 पदों का सृजन किया गया है।

–  वेक्टर रोग नियंत्रक पदाधिकारी संवर्ग नियमावली- 2019 के गठन पर मंजूरी मिली है।

–  वृद्धा आश्रम, भिक्षुक आश्रय और बालिका गृह के लिए 9.48 करोड़ रुपए की मंजूरी।


बिहार: विधानसभा चुनाव की तैयारी, जदयू ने दिया नया नारा- ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)