अररिया: आरोपी पदाधिकारी पर कार्रवाई न होने से पुलिसकर्मी नाराज, 5 मई से हड़ताल पर जाएंगे बिहार के दफादार-चौकीदार

  • Follow Newsd Hindi On  
अररिया: आरोपी पदाधिकारी पर कार्रवाई न होने से पुलिसकर्मी नाराज, 5 मई से हड़ताल पर जाएंगे बिहार के दफादार-चौकीदार

बिहार के अररिया जिले में होमगार्ड के चौकीदार गणेश ततमा से सड़क पर उठक-बैठक कराने वाले जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर कार्रवाई नहीं होने के बाद अब पुलिसकर्मियों के बीच नाराजगी बढ़ गई है। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ दफादार चौकीदार पंचायत ने बिहार सरकार के ढुलमुल रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई है। कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर कार्रवाई की मांग करते हुए दफादार चौकीदार पंचायत ने राज्य के मुख्यमंत्री, गृह सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है।

इसमें कहा गया है कि ड्यूटी निभा रहे होमगार्ड के जवान के साथ बदसलूकी करने वाले कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे 5 मई से हड़ताल पर चले जाएंगे। बिहार दफादार चौकीदार पंचायत के सचिव डॉ संत सिंह ने कहा है कि सरकार दोषी कृषि पदाधिकारी के खिलाफ तुरंत एक्शन ले। इसके अलावा बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने भी मनोज कुमार पर कार्रवाई नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि सरकार की तरफ से सजा को लेकर अपनाया जा रहा दोहरा मापदंड ठीक नहीं है।


आपको बता दें कि अररिया के कृषि पदाधिकारी पद पर तैनात मनोज कुमार से लॉकडाउन के सौरन गाड़ी रोककर पास मांगने पर उन्होंने बीच सड़क पर चौकीदार गणेश ततमा से कान पकड़कर उठक-बैठक कराया था। बाद में इसका वीडियो वायरल होने पर सरकार की तरफ से मनोज कुमार को शो कॉज किया गया। शनिवार को मनोज कुमार का तबादला पटना कर दिया गया लेकिन अब तक उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, इस घटना के दौरान वहां मौजूद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसके बाद अब पुलिसकर्मी और चौकीदार संघ खासा नाराज है।


बिहार: होमगार्ड जवान से बदसलूकी करने वाले अधिकारी पर सरकार मेहरबान, ट्रांसफर से उठे सवाल

बिहार: होमगार्ड जवान को उठक-बैठक कराने वाला ASI सस्पेंड, कृषि अधिकारी पर भी होगी कार्रवाई


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)