बिहार: 30 जनवरी को राज्य भर में हुई ITI परीक्षा रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  
ICMAI Exam 2020: ये है सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की नई तारीख, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

बिहार में 30 जनवरी को आयोजित ITI की इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। श्रम संसाधन विभाग ने परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद इसके लिए केंद्र सरकार को अपनी अनुशंसा भेजी थी, लेकिन केंद्र ने दोबारा विचार कर श्रम संसाधन विभाग, बिहार से रिपोर्ट मांगी थी। जब बिहार से दोबारा रिपोर्ट भेजी गयी, तो इसे रद्द कर दिया गया। इसकी सूचना विभाग को मिल गयी है। वहीं, इसके पहले 31 जनवरी की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। अब 30 व 31 की परीक्षाएं दोबारा से ली जायेंगी।

इसके लिए बिहार से डेट शीट भेजी जायेगी। केंद्र से स्वीकृति के बाद दोनों परीक्षाएं दोबारा होंगी। नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बिहार में 30 जनवरी को हुई ITI  परीक्षा राज्य भर में रद्द कर दी गयी है। सरकार की ओर से परीक्षा रद्द करने  की अनुशंसा की गयी थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने परीक्षा को  रद्द कर दिया  है।



EXCLUSIVE: BPSC 64वीं प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में धोखाधड़ी के आरोप, छात्रों ने उठाये सवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)