बिहार : खेसारी लाल यादव पहुंचे मुजफ्फरपुर, अस्पताल जाकर चमकी बुखार पीड़ित बच्चों से मिले

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : खेसारी लाल यादव पहुंचे मुजफ्फरपुर, अस्पताल जाकर चमकी बुखार पीड़ित बच्चों से मिले

बिहार में चमकी बुखार से अबतक सैंकड़ों बच्चों का जान जा चुकी है। राज्य के अलग-अलग जिलों में अभी भी स्थिति खराब है और पीड़ित बच्चों का इलाज जारी है। सबसे ज्याद प्रभावित मुजफ्फरपुर जिला है जहां अबतक 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। इतने बड़े पैमाने पर हो रही मौतों के बाद राजनीतिक पार्टियों के नेता, मीडिया और अभिनेताओं का मुजफ्फरपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है।

इन सब के बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव गुरुवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे। वह वहां पर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जानने के लिए गए थे। जब फैन्स ने खेसारी को अस्पताल के बाहर देखा, तब वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बहुत से फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने लगे। कुछ देर बाद जब भीड़ जयादा बढ़ गई तो अस्पताल का गेट बंद करना पड़ा और माहौल को शान्त करने के लिए वहां पर एसपी को आना पड़ा।


गौरतलब है कि बिहार के बड़े हिस्से में इन दिनों चमकी बुखार का कहर है। खासकर उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में इसके कारण अबतक सैंकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर का दौर कर चुके हैं।

खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा है। उनके गाने दर्शाकों के बीच काफी पॉपुलर है। खेसारी के लाइव कॉन्सर्ट में भी हर बार फैन्स की भारी भीड़ उमड़ती है। उन्होंने ‘खिलाड़ी’, ‘संघर्ष’, ‘दबंग सरकार’ और ‘नागदेव’ जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। उनका अभिनय भी दर्शकों को खूब पसंद आता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)