Bihar Kishanganj District Chunav Result 2020 Live: किशनगंज की 4 सीटों पर कांटे की टक्कर, जानें मतगणना का हाल

  • Follow Newsd Hindi On  
Why is counting slow for the Bihar elections and what does it mean

आज यानी 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से ही वोटो की गिनती चल रही है। बिहार के किशनगंज जिले में विधानसभा की कुल चार सीटें हैं। इन चारों सीटों पर आज मतगणना जारी है। किशनगंज सदर विधानसभा सीट, कोचाधामन विधानसभा सीट, ठाकुरगंज विधानसभा सीट और बहादुरगंज विधानसभा सीट किशनगंज जिले में है।

Kishanganj Vidhan Sabha Result 2020 Live Update: किशनगंज जिले की किशनगंज विधानसभा सदर सीट पर कांग्रेस से इजहारूल हुसैन और बीजेपी की स्वीटी सिंह आमने-सामने हैं। वीआइपी पार्टी से मक़सूद आलम हैं। 2019 में हुए उप चुनाव में इस सीट से एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी इस सीट से कमरुल होदा एआईएमआईएम से मैदान में हैं। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है।


Kochadhaman Vidhan Sabha Result 2020 Live Update: कोचाधामन विधानसभा सीट से जेडीयू के मुजाहिद आलम एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। मुजाहिद ने 2015 में यहाँ से जीत दर्ज की थी। चुनावी मैदान में मुजाहिद के सामने आरजेडी के शाहिद आलम हैं। जबकि एलजेपी से हबीबुर्रहमान भी मुकाबले में हैं।

Thakurganj Vidhan Sabha Result 2020 Live Update: ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर जेडीयू के मौजूदा विधायक मोहम्मद नौशाद आलम ही चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनका मुकाबला आरजेडी के सऊद आलम और एलजेपी के कलीमुद्दीन से है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)