Lockdown in Bihar: पूरे बिहार में 31 जुलाई तक होगा लॉकडाउन, शहरी इलाकों में होगी ज्यादा सख्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
Lockdown in Bihar: पूरे बिहार में 31 जुलाई तक होगा लॉकडाउन, शहरी इलाकों में होगी ज्यादा सख्ती

Lockdown in Bihar: राजधानी पटना समेत समूचे बिहार में खतरनाक गति से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus outbreak in bihar) को देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे राज्य में अगले 15 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) लागू करने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान सभी आपात सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी। लॉकडाउन को लेकर विस्तृत गाइडलाइंस (Bihar Lockdown Guidelines) कुछ देर में जारी की जाएंगी।

बताया जा रहा है कि सोमवार को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया था। इस पर अंतिम मुहर के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक हुई। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लॉकडाउन लगाने के फैसले के बारे में जानकारी दी है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया जाएगा


सुशील मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है। सभी नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय 15 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा। इसका गाइडलाइन बन रहा है। कोराना का न कोई दवा या टीका है। हम सभी को चेहरे पर मास्क,तौलिया या रूमाल लगाना सुनिश्चित करना होगा।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बिहार सरकार ने सभी पंचायतों को मास्क व साबुन वितरण हेतु 160 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की है।”

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में वाहन परिचालन को लेकर क्या नियम होंगे और सार्वजनिक वाहन चलेंगे या नहीं, इस पर भी निर्णय होगा। किन-किन जरूरी चीजों को कितनी छूट मिलेगी, इस बारे में गाइडलाइन्स जल्द जारी होंगी। फिलहाल राज्य में पटना समेत दर्जन भर जिलों में 16 जुलाई या इससे अधिक समय तक लाॅकडाउन प्रभावी हैं।

गौरतलब है कि बिहार में अब तक 17959 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 160 लोगों की मौत हो चुकी है और 5482 एक्टिव केस हैं और 12317 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।


बिहार बीजेपी मुख्यालय में कोरोना का कहर, पार्टी के 75 नेता हुए कोरोना पॉजिटिव

बिहार: बिहटा में एक कोरोना मरीज से लंबी हुई संक्रमण की चेन, 17 लोग हुए संक्रमित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)