बिहार: लोकसभा चुनाव में किस जिले में किस दिन होगा मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: लोकसभा चुनाव में किस जिले में किस दिन होगा मतदान

निर्वाचन आयोग ने रविवार को शाम करीब पांच बजे लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया। बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा। पूरे देश में भी सात चरणों में मतदान होना है। जो 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा। 23 मई को मतगणना होगी।

पहले चरण में बिहार में 4 सीटों पर मतदान होगा। जबकि, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में पांच-पांच सीटों पर मतदान होगा. वहीं छठे और सातवें चरण में आठ-आठ सीटों पर मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बार लोगों को ईवीएम मशीन में उम्मीदवार की तस्वीर भी दिखाई जाएगी।


बिहार में सात चरणों में होगा मतदान 

पहला चरण : 11 अप्रैल – 4 सीट – औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई। 

दूसरा चरण : 18 अप्रैल – 5 सीट – किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर।


तीसरा चरण : 23 अप्रैल – 5 सीट – झंझारपुर, सुपौल, अररिया,  मधेपुरा और खगड़िया।

चौथा चरण : 29 अप्रैल – 5 सीट – दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर। 

पांचवां चरण : 6 मई – 5 सीट – सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर।

छठा चरण : 12 मई – 8 सीट – बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज।

सातवां चरण : 19 मई – 8 सीट – नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर,  सासाराम, काराकाट और जहानाबाद।

लागू हो गयी चुनाव आचार संहिता

इससे पहले आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया। इसके साथ ही देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को ख़त्म हो रहा है। चुनाव तारीखों का एलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस बार सभी बूथों पर VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी EVM मशीनों पर कैंडिडेट्स के नाम के बगल में उनकी तस्वीर भी लगी रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में करीब 90 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से डेढ़ करोड़ 18-19 साल के हैं। 1950 टोल फ्री नंबर पर आप वोटर लिस्ट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। सभी संवेदनशील इलाके में CRPF की तैनाती होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर बैन रहेगा।


उप्र, बिहार, बंगाल में सभी 7 चरणों में चुनाव

दरभंगा लोकसभा सीट: किसके सिर सजेगा ताज, कीर्ति आजाद, संजय झा या सन ऑफ मल्लाह?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)