लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 7 चरण में होगी वोटिंग, जानें कब-कब होगा मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 7 चरण में होगी वोटिंग, जानें कब-कब होगा मतदान

चुनाव आयोग ने रविवार की शाम आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इसी के साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। पूरे देश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। दिल्‍ली में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे। इस बार लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होंगे। साथ ही 23 मई को मत गणना की जाएगी।

बिहार में सभी 7 चरणों में होगी वोटिंग


बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा।  पहले चरण में 4, दूसरे चरण में 5, तीसरे चरण में 5, चौथे चरण में 5, पांचवें चरण में 5, छठे चरण में 8 तथा सातवें यानी अंतिम चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी।


लोक सभा चुनाव 2019 : क्यों लागू होती है चुनावों से पहले आचार संहिता ? जानें इसके बारे में


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)