बिहार: राजद को झटका, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय जदयू का थामेंगे दामन

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: राजद को झटका, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय जदयू का थामेंगे दामन

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राजद को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। दरअसल पार्टी प्रमुख लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने राजद छोड़ जदयू में शामिल होने का फैसला कर लिया है। चंद्रिका राय ने राज्य के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है।

चंद्रिका राय ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद चंद्रिका राय ने कहा कि राजद छोड़कर वह जल्द ही जदयू में शामिल होंगे। वहीं बिहार के इस राजनीतिक घटनाक्रम पर राजद की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है। वरिष्ठ राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा- “आने से लाभ जाने से नुकसान तो होता ही है।” गौरतलब है कि लालू और चंद्रिका परिवार में इन दिनों दूरियां काफी बढ़ गई हैं। जिसकी वजहें राजनीतिक के साथ-साथ पारिवारिक भी हैं।


कौन हैं चंद्रिका राय

चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय के बेटे हैं। 2018 में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेजप्रताप यादव से हुई थी। लेकिन महज छह महीने के बाद ही तेजप्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली और फिलहाल मामला फैमिली कोर्ट में है। इस मामले की वजह से दोनों परिवार के बीच गहरी खाई भी बन गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)