बिहार: रोहतास में महादलित टोले में नहीं पहुंचा राशन, लोगों ने दरवाजे पर थाली पीट कर जताया विरोध

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: रोहतास में महादलित टोले में नहीं पहुंचा राशन, लोगों ने दरवाजे पर थाली पीट कर जताया विरोध

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। घरों में बंद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित समाज के निचले और गरीब तबके के लोग हुए हैं। सरकारें लोगों को राशन आदि मुहैया करवाने की कोशिश कर रही है। हालाँकि, बिहार के रोहतास जिले के करगहर के अमवलिया महादलित टोले में राशन कार्ड नहीं रहने पर 13 परिवारों को अब तक अनाज नहीं मिला है। इस वजह से रविवार को लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने ही घरों के दरवाजे पर थाली पीट कर विरोध दर्ज किया। इस विरोध में मोहल्ले के बच्चे-बड़े सभी शामिल हुए।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमवलिया महादलित टोले के लोगों का कहना है कि टोले में 20 घर है जिसमें सिर्फ 7 परिवारों के पास ही राशन कार्ड बना हुआ है। सरकार ने आंगनवाड़ी तथा जीविका दीदी के माध्यम से बिना राशन कार्ड वाले परिवारों को भी राहत देने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक इन लोगों तक राहत नहीं पहुंची है।


Fact Check: ताली और थाली बजाने से नहीं मरता है कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे गलत

गांव के लोगों का कहना है कि ज्यादातर लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। इस वजह से उन लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद अभी तक सिर्फ आवेदन लिए गए हैं। लेकिन किसी तरह का खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया गया है। गौरतलब है कि बिहार में प्रशासनिक दावों के विपरीत गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी भी खूब हो रही है। राशन कार्ड में ऐसे हजारों नाम शामिल हैं जिन्हें कार्ड की जरूरत नहीं है और जिन्हें जरूरत है उन्हें अनाज नहीं मिल रहा है।


बिहार: आकाशीय बिजली गिरने से 9 ग्रामीणों की मौत

बिहार में महिलाएं 30 जून तक निष्क्रिय जनधन खातों से निकाल सकेंगी कोरोना राहत राशि


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)