बिहार: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे BJP सांसद, जमकर चले लात-घूंसे

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे BJP सांसद, जमकर चले लात-घूंसे

बिहार कोरोनावायरस महामारी के अलावा बाढ़ का दंश भी झेल रहा है। सूबे के कई जिलों की लाखों आबादी बाढ़ से प्रभावित है। इस बीच सीवान के महाराजगंज से BJP सांसद (BJP MP) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) को बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश झेलना पड़ा। बाढ़ प्रभावित गोरियाकोठी इलाके में जब जनार्दन सिंह सिग्रीवाल निरीक्षण के लिए पहुंचे तो बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने सांसद के समर्थकों के साथ मारपीट की। घटना में कई लोगों को चोट आईं हैं।

सांसद के सामने जमकर चले लात-घूंसे

बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने समर्थकों के साथ सीवान के लकड़ी नबीगंज स्थित पड़ौली पंचायत भवन पहुंचे। वहां पंचायत के मुखिया के समर्थकों के साथ उन लोगों की तू-तू मैं-मैं हो गई। फिर दोनों पक्षों के बीच हंगामा खड़ा हो गया। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे और कुर्सियाें के चलने के कारण अफतर-तफरी मच गई। घटना के दौरान सांसद सिग्रीवाल वहां मौजूद थे। बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।


आरजेडी ने इस घटना का एक छोटा-सा वीडियो भी डाला है। पार्टी की सीवान इकाई ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा है- “महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल का स्वागत करती हुई जनता। कोरोना हो या बाढ़ हो ये भाजपाई सांसद/विधायक अदृश्य हो गये हैं। देखिए ग्रामीणों ने सरकार के बदइंतज़ामी से क्षुब्ध होकर कैसे सांसद जी को खदेड़ रहे।”

अनियमितता की शिकायत पर करने गए थे जांच

इस हिंसक झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि वह बाढ़ राहत शिविर में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच के लिए पहुंचे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि गांव में लगे बाढ़ राहत शिविर में बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है। इसका जायजा लेने के दौरान मुखिया और असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। सांसद सिग्रीवाल ने बताया कि उन्‍होंने घटना की जानकारी जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे को दे दी है।

वहीं पंचायत मुखिया के खेमे का कहना है कि सांसद जी कभी नहीं दिखे, अब विधानसभा चुनाव आ रहे हैं तो क्षेत्र में दिख रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि सिग्रीवाल के साथ गोरियाकोठी के पूर्व विधायक प्रत्याशी देवेश भी पहुंचे हुए थे।


बिहार में अपराधी बेखौफ: पटना में एसआई के चेहरे पर मिर्ची स्प्रे छिड़क कर हुए फरार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)