बिहार: दानापुर में मॉब लिंचिंग, दूध लाने जा रहे छात्र की पीट-पीटकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: दानापुर में मॉब लिंचिंग, दूध लाने जा रहे छात्र की पीट-पीटकर हत्या

बिहार से मॉब लिंचिंग की एक घटना सामने आई है। दानापुर में बीए पार्ट वन के छात्र मनीष कुमार को अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला। 22 वर्षीय मनीष कुमार बुधवार की शाम बाइक से बड़ा कासिमपुर दियारा दूध लाने जा रहा था। अपराधियों ने पीपापुल मार्ग पर सुनसान इलाके का फायदा उठाकर लोहे के रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भाग गए। यह घटना दानापुर के अकीलपुर थाने क्षेत्र की बताई जा रही है।

वारदात की सूचना पाकर छात्र के पिता विश्वनाथ राय परिजनों के साथ पहुंचे और शव को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या की खबर सुनकर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर अकीलपुर पुलिस भी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची। रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ा कासिमचक दियारा के निवासी विश्वनाथ राय फ़िलहाल पंचुचक में सपरिवार रहते हैं। उनके छह बेटे हैं। उनमें से एक मनीष कुमार बीए पार्ट-1 में पढ़ता था। रोजाना शाम को बाइक से वह दियारा अपने गांव दूध लाने जाया करता था।


बुधवार की शाम भी वह बाइक से दूध लाने जा रहा था। पीपापुल मार्ग में सुनसान जगह पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने मनीष को रोका और लोहे के रॉड से सिर पर मारना शुरू कर दिया। सिर में गहरा जख्म होने के कारण मनीष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृत छात्र के पिता ने बताया कि बरसात के मौसम में मनीष से एक नाविक की किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

रामकृपाल समेत कई नेता पहुंचे

घटना की खबर पाकर कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। सभी ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। सांसद रामकृपाल यादव भी अनुमंडलीय पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


बिहार में अपराध का बोलबाला, समस्तीपुर में मुखिया की गोली मारकर हत्या


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)