बिहार: औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग, मामूली विवाद में गांव के पंच को पीट-पीटकर मार डाला

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग, मामूली विवाद में गांव के पंच को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक मॉब लिंचिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के माली थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार में मामूली विवाद को लेकर पंच की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक पंच शैलेंद्र चंद्रवंशी का होलिका दहन के दिन ही गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। बुधवार को जब वे घर के बाहर बैरिया बाजार में एक पान दुकान पर खड़े थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उनपर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उन्हें मार डाला।

घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में राजेंद्र पासवान, विजेंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान व उपेंद्र मेहता समेत कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। इधर, माली थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद गांव में जहां एक ओर मातम हैं तो दूसरी ओर आक्रोश का माहौल है। फिलहाल, घटना के बाद पुलिस गांव पर चौकसी बनाए हुए है।


छपरा में भी युवक की पीट-पीटकर हत्या

इसके अलावा छपरा के सोनपुर थाना अंतर्गत सबलपुर गांव में भी एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। होली के दिन युवक को गंभीर स्थिति में सबलपुर के खेत पाया गया था। स्थानीय लोगों द्वाराउठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस उनके घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

गौरतलब है कि बिहार में इस बार होली में रंगों के साथ लोगों के खून भी बहे हैं। होली के मौके पर बिहार में करीब 20 लोगों की हत्या की गई। ये सारी हत्याएं होली की आड़ में हुईं। इसमें जेडीयू का एक छात्र नेता समेत 2 कारोबारी भी हैं। सबसे ज्यादा हत्याएं पटना और नालंदा में हुई हैं।


बिहार: मोतिहारी में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)