ग्राउंड रिपोर्ट: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर बने कॉफर डैम के टूटने से गांव में घुसा पानी, बाढ़ जैसे हालात

  • Follow Newsd Hindi On  
ग्राउंड रिपोर्ट: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी पर बने काफर डैम के टूटने से गांव में घुसा पानी, बाढ़ जैसे हालात

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बागमती नदी उफान पर है। जिले के औराई प्रखंड के बेनीपुर गांव के पास बना कॉफर डैम टूट चुका है। जिसके चलते पानी गांव और खेतों में घुस आया है। किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है। लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार : सप्ताह भर पहले सूखे की आशंका थी, अब बाढ़ का खतरा


बता दें, इससे पहले यह बांध 30 जून को टूटा था। उस समय मरम्मत पर 1.50 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे। लेकिन हल्की बारिश में ही नदी में पानी बढ़ने से फिर से बांध टूट गया है।

बिहार के इस जिले में इतनी बारिश हुई कि धारा 144 लागू करनी पड़ी है

बागमती नदी की दक्षिणी उपधारा प्रखंड क्षेत्र के बेनीपुर मटिहानी फतेहपुर बेरौना, मधुबन प्रताप महुआरा, अतरार, चैनपुर चौर स्थित उपधारा होकर बागमती परियोजना दक्षिणी बांध की बगल से होकर धनौर के समीप जाकर मुख्यधारा में मिल गयी है। बागमती नदी की उपधारा में दूसरी बार अचानक पानी आ जाने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।


पुल बाँधने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इसके अलावा बेनीपुर के लोगों को सड़क को लेकर भी शिकायत है।

देखें ग्राउंड रिपोर्ट

छपरा : बारिश का पानी छोटे बच्चों पर कहर बनकर टूटा, अलग-अलग घटनाओं में 6 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश : बारिश का कहर जारी, 72 घंटे में 15 लोगों की मौत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)