बिहार : CM के दौरे से पहले मुजफ्फरपुर अस्पताल में जलाई गई थीं लाशें

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : CM के दौरे से पहले मुजफ्फरपुर अस्पताल में जलाई गई थीं लाशें

बिहार में अभी चमकी बुखार से हो रहीं मौतें और राज्य सरकार की असफलता का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक दूसरा मामला सामने आ गया है। चमकी बुखार से चर्चा में आए मुजफ्फरपुर और वहां के अस्पताल SKMCH में बड़े पैमाने पर नरकंकाल मिलने का मामला सामने आया है। मगर पुलिस के अनुसार इस मामले पर स्थिति साफ हो गई है और जांच चल रही है।

 CM के दौरे के कारण अस्पताल परिसर में ही जला दी गई लाशें

दरअसल मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) परिसर में शनिवार को जो नरकंकाल मिले थे, वो असल में चार महीने से लावारिस अवस्था में अस्पताल में पड़े थे। इन डेढ़ दर्जन लावारिस लाशों को मुख्यमंत्री के आने के पहले SKMCH परिसर में आनन-फानन में जला दिया गया था। इस बारे में खुलासा होने के बाद पता चला है कि अभी भी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में 13 लाशें दो महीने से अंत्येष्टि के इंतजार में हैं।


शनिवार को बड़ी संख्या में मिले नरकंकाल पर कोहराम मचने के दूसरे दिन रविवार को भी इस प्रकरण को लेकर एसकेएमसीएच व प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज रही। विभागीय सूत्रों का मानना है कि जांच में एसकेएमएसीएच व अहियापुर थाने के कई अफसरों पर कार्यवाई हो सकती है।

पुलिस कर रही निगरानी

वहीं दाह स्थल की निगरानी के लिए एसएसपी के निर्देश पर अहियापुर थानेदार ने दो पदाधिकारी व होमगार्ड व चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि किस परिस्थिति में पोस्टमार्टम हाउस में पड़ीं लावारिस लाशों को अमानवीय तरीके से एसकेएमसीएच परिसर में ही जला दिया जाता है।

इधर, SKMCH के एफएमटी के प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात लाशों की जानकारी पुलिस को सौंप दी जाती है। दाह संस्कार करवाने का जिम्मा पुलिस का है। पुलिस अक्सर सामूहिक रूप से लाशों का संस्कार करवाती है। इसलिए कितनी लाशें जलाई गईं, यह जांच का विषय है।


आठ जून को लिखा था पत्र

अहियापुर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आठ जून को SKMCH के अधीक्षक ने पोस्टमार्टम हाउस में पड़ीं लावारिस लाशों को जलाने का प्रस्ताव अहियापुर थाने को भेजा था। इसके बाद अहियापुर पुलिस ने लाश जलाने के लिए अनुमानित राशि के आवंटन के लिए एसएसपी के माध्यम से डीएम को पत्र लिखा था। राशि 15 जून को अहियापुर पुलिस ने बैंक से प्राप्त की। इसके बाद 17 तारीख को लाशों का दाह संस्कार किया।

श्मशान घाट पर ही होगा दाह संस्कार : एसएसपी

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि SKMCH परिसर में लावारिस लाशों के दाह संस्कार करने की चली आ रही परंपरा पर रोक लगा दी गई है। पूर्व से चिह्नित श्मशान घाट पर ही लाशों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।


मुजफ्फरपुर अस्पताल के पीछे मानव कंकालों के अवशेष मिले, जांच के आदेश

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)