बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी 4 गाड़ियों में लगाई आग

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी 4 गाड़ियों में लगाई आग

लोकसभा चुनाव के समय नक्सली हमले की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमला करने के बाद अब नक्सलियों ने बिहार में उत्पात मचाया है। बिहार के नक्सल प्रभावित जिले गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भोगताडीह जैगीर गांव के समीप बुधवार की रात भाकपा-माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य मे लगे 4 वाहनों में आग लगा दिया। 30 की  संख्या में रहे हथियारबन्द नक्सलियों ने तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना के पीछे लेवी से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। यहां आरईओ की ओर से तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पिछले 2 महीने से कराया जा रहा था।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना से पहले निर्माण कार्यस्थल पर कई बार पेट्रोलिंग की गई थी। ठेकेदार को भी अलर्ट किया गया था। घटना की सूचना के बाद ट्रेनी आईपीएस अधिकारी स्वर्ण प्रभात एसएसबी जबानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को देखा। आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)