बिहार: एनडीए की लिस्ट में केवल एक मुस्लिम, महिलाओं की संख्या सिर्फ तीन

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: एनडीए की लिस्ट में केवल एक मुस्लिम, महिलाओं की संख्या सिर्फ तीन

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को में NDA ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। खगड़िया को छोड़कर सभी 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं। बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा की। प्रदेश के चर्चित नामों में भाजपा के शाहनवाज हुसैन और शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया गया है। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि NDA की लिस्ट में सिर्फ एक अल्पसंख्यक उम्मीदवार का नाम शामिल है। नीतीश कुमार की जदयू ने महमूद अशरफ को टिकट दी है। बिहार के सीमांचल क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल सीट किशनगंज से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है।

बिहार की 40 सीटों में सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार के होने के मायने निकाले जा रहे हैं। एनडीए का टिकट बंटवारा पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे पर खड़ा नहीं उतरता। बिहार की राजनीति पर नज़र रखने वाले राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम अपेक्षा के अनुरूप ही हैं। लेकिन, 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही जदयू ने सिर्फ 1 मुस्लिम उम्मीदवार को तरजीह दी है। जदयू के इस फैसले से लगता है कि नीतीश मान चुके हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय उनसे दूर हो गया है। इसलिए बिहार के बदलते हुए राजनीतिक माहौल में वह बीजेपी के साथ मिलकर नये जातीय समीकरण साधने की कोशिश में हैं।


आपको बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17% है और नीतीश कुमार के लंबे समय से सत्ता में बने रहने के पीछे भी अल्पसंख्यक समुदाय का अहम योगदान रहा है। मगर नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के बाद बिहार के राजनीतिक समीकरण में तेजी से बदलाव आया है।

बिहार एनडीए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

gu2lfut

लिस्ट में सिर्फ 2 महिलाओं के नाम

इसके अलावा महिला उम्मीदवारों पर ध्यान दें तो एनडीए खेमे से सिर्फ 3 महिलाओं के नाम सामने आए हैं। इसमें शिवहर से बीजेपी की रमा देवी, सीवान से जदयू की कविता सिंह, वैशाली से एलजेपी की वीणा देवी को टिकट मिला है। बिहार में चुनावी राजनीती में महिलाओं की भागीदारी को लेकर मुखर रहने वाले नीतीश कुमार यहाँ भी चूकते नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में पंचायत स्तर के चुनाव में 50% महिलाओं को आरक्षण दिया है। लेकिन, जब बात बड़े स्तर पर महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की हो तो नीतीश कुमार यहाँ भी फेल साबित हो रहे हैं।



बिहार: महागठबंधन से पत्ता कटने के बाद 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव

बिहार : राजग ने उम्मीदवारों की घोषणा की, रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)