बिहार : एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किस सीट पर लड़ेगी कौन पार्टी

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किस सीट पर लड़ेगी कौन पार्टी

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। जनता दल यूनाइटेड(जदयू) नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने एनडीए में सीटों के बंटवारे की आधिकारिक रूप से घोषणा की है। सीटों के बंटवारे के लिहाज से देखें तो सीमांचल की ज्यादातर सीटों पर जेडीयू(JDU) चुनाव लड़ेगी। बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा पहले ही हो गया था, जिसके तहत बीजेपी (BJP) और जेडीयू के खाते में 17-17 व एलजेपी (LJP) के पास 6 सीटे हैं। आज पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी गई और तीनों दलों के बीच सीटों का निर्धारण भी हो गया।

बिहार में इन सीटों पर लड़ेगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के खाते में बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, अररिया, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, छपरा, महाराजगंज, आरा, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद सीट आई हैं।


इन सीटों पर लड़ेगी जेडीयू

नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उनमें वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, गोपालगंज, सिवान, बांका, काराकाट, नालंदा, जहानाबाद और गया शामिल हैं।

पासवान की एलजेपी को मिलीं ये 6 सीटें

रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में गठबंधन के तहत जो 6 सीटें आई हैं। उनमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई और नवादा हैं।

बता दें कि बीजेपी ने बिहार से नाता रखने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों का टिकट लगभग फाइनल कर दिया है। पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में शनिवार की देर रात बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई। 12 राज्यों के उम्मीदवारों की लिस्ट फ़ाइनल करने के लिए करीब आठ घंटे तक चली इस बैठक में कई नेताओं की उम्मीदवारों पर मुहर लगने की खबर है।


पार्टी ने बिहार से दो नेताओं का टिकट काटने का फैसला किया है। इसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के साथ बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं। शाहनवाज हुसैन 2014 के चुनाव में भागलपुर से बीजेपी के उम्मीदवार थे, जो चुनाव हार गए थे। शत्रुघ्न सिन्हा की पटना साहिब सीट केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को मिल सकती है, जबकि आरा से आरके सिंह और पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल के नाम पर सहमति बन गई है। बिहार के दूसरे नामों पर 18 मार्च को चर्चा होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)