बिहार : यहां हरी झंड़ी से नहीं हवन-पूजन से मिलता है ट्रेनों को सिग्नल

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : यहां हरी झंड़ी से नहीं हवन-पूजन से मिलता है ट्रेनों को सिग्नल

बिहार के नालंदा में राजगीर रेलवे स्टेशन पर एक अज़ीब मामला सामना आया है। शायद ही आपने ऐसा पहले कभी कहीं सुना होगा। यहाँ के स्टेशन मास्टर साहब रोज़ सुबह रेल गाड़ियों के रवाना होने से पहले पूजा अर्चना और हवन करवाते हैं। स्टेशन मास्टर का इसके पीछे तर्क है की इससे स्टेशन परिसर का वातावरण शुद्ध होता है और साथ ही यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना भी हो जाती है।

स्टेशन प्रबंधक,  रेलकर्मी , यात्री व स्थानीय लोग भी होते हैं शामिल

खबरों की मानें तो 19 फरवरी से यहां हर दिन सुबह पहले पूजा-अर्चना और हवन किया जाता है और उसके बाद ही राजगीर-दानापुर, श्रमजीवी एक्सप्रेस और फतुहा-राजगीर रेल गाड़ियों को आगे की ओर रवाना किया जाता है। स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्र ने बताया कि रेलवे स्टेशन में विगत 19 फरवरी से हरदिन सुबह हवन के बाद ही ट्रेनें रवाना की जाती हैं। हवन में रेलकर्मियों के साथ कुछ यात्री व स्थानीय लोग भी शामिल होते हैं और मंगलमय यात्रा की कामना करते हैं।


हवन-पूजा से स्वच्छता और सुरक्षित रेल यात्रा के भाव प्रकट

रिपोर्टस के मुताबिक रविवार को नालंदा आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक बीपी मिश्र भी यहां हवन-पूजा में शामिल हुए और उन्होंने इस पहल की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि स्टेशन प्रबंधक की इस अनोखी परंपरा से रेल परिसर की स्वच्छता और सुरक्षित रेल यात्रा के भाव प्रकट होते हैं। हवन के धुएं से वातावरण में मौजूद खतरनाक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं, इससे मन में सकारात्मकता के भाव प्रबल होते हैं।

क्या पूजा-अर्चना और हवन से रेल हादसों में कमी आ सकती है और क्या ये स्टेशन मास्टर का ये तरीका जायज है। ये तो रेलवे प्रशासन ही बता सकता है। लेकिन इतना जरूर है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे को पुख्ता इंतजाम करना होगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)