चमकी बुखार से मौतों पर PM मोदी की चुप्पी पर पप्पू यादव का निशाना, कहा- 5 साल में जीने का अधिकार तक नहीं दे पाए

  • Follow Newsd Hindi On  
चमकी बुखार से मौतों पर PM मोदी की चुप्पी पर पप्पू यादव का निशाना, कहा- 5 साल में जीने का अधिकार तक नहीं दे पाए

बिहार के मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में जानलेवा चमकी बुखार से बच्चों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। अबतक 100 से अधिक बच्चों की मौत इस बिमारी के कारण हो चुकी है। बिहार में हो रही इन मौतों पर विपक्षी दल सत्ताधारी NDA पर हमलावर है।

इस बीच मधेपुरा से पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुप्पी के कारण निशाने पर लिया है। पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “PM साहब आप वोट के लिए जिस 125 करोड़ आवाम का हवाला देते हैं, क्या उस 125 करोड़ में सरकारी नरसंहार के शिकार बिहार के 125 बच्चे शामिल नहीं हैं? आपने इस पर दो शब्द क्यों नहीं बोला? 5 वर्ष में आप बिहार के गरीब परिवार के इन बच्चों को जीने का मौलिक अधिकार नहीं दे सके तो आप क्या करेंगे?”


इससे पहले पप्पू यादव ने बिहार ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुजफ्फरपुर दौरे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सोने की तस्वीरें वायरल होने के बाद इन नेताओं पर हमला बोला था और एक ट्वीट किया था।

ट्वीट में लिखा था, “सोइये हुज़ूर!ये बच्चे आपके नहीं हैं।इसमें हिन्दू-मुसलमान की राजनीति नहीं हो सकती,तो जग कर आप क्या करेंगे?5साल बाद इसमें पाक की साजिश ढूंढ लीजियेगा।फिर वोट ले,ऐसे ही गधा बेच सो जाइयेगा। गरीब मां-बाप अपने बच्चों की बेमौत मौत पर रतजगा करें,उनकी आंखों की नींद उड़ जाय।आपको क्या फर्क?”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)