बिहार: शादी के दो दिन बाद कोरोना से मरने वाले दूल्हे के पिता सहित कई पर मामला दर्ज, 200 से होगी पूछताछ

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: शादी के दो दिन बाद कोरोना से मरने वाले दूल्हे के पिता सहित कई पर मामला दर्ज, 200 से होगी पूछताछ

पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna) के पालीगंज (Paliganj) प्रखंड क्षेत्र में एक शादी समारोह में भाग लेने वाले 100 से ज्यादा लोगों को कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद दूल्हे के पिता सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पालीगंज प्रखंड के डीहपाली निवासी और दूल्हे अनिल कुमार के पिता अंबिका चौधरी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पालीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के बयान के आधार पर कोरोना वायरस महामारी एक्ट के तहत पालीगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है।


बिहार में वज्रपात से 25 लोगों की मौत, समस्तीपुर में आठ और पटना में पांच लोगों की गई जान

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों को शामिल किया गया और प्रोटोकल मानक के तहत मास्क का प्रयोग नहीं किया गया तथा सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया, जिससे कोरोना का संक्रमण फैल गया।

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद इस पूरे मामले की जांच पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी से कराई गई थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है दूल्हे की गुरुग्राम (गुड़गांव) में ही तबीयत खराब हो गई थी तथा उसी स्थिति में उसकी शादी कराई गई थी। इस मामले में करीब दो सौ लोगों से पूछताछ की जाएगी।

बगैर कोरोना जांच अंतिम संस्कार पर भी होगी पूछताछ

पालीगंज एसडीओ का कहना है कि बगैर कोरोना जांच दूल्हे का अंतिम संस्कार क्यों कर दिया गया, इस संबंध में भी घर वाले से पूछताछ की जाएगी। यह भी जांच की जा रही है कि खाना बनाने वाला रसोइया और सब्जी सप्लाई करने वाला व्यापारी इसकी चपेट में कैसे आ गए। हालांकि, पीड़ितों में किसी की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन 6 बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि उन्हें इस बीमारी से ज्यादा खतरा है।


उल्लेखनीय है कि डीहपाली गांव के रहने वाले अंबिका चौधरी के पुत्र अनिल कुमार की 15 जून को नौबतपुर में शादी थी। घर पर आने के बाद 17 जून को अनिल कुमार की मौत हो गई, इसके बाद समारोह में शामिल हुए लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 100 से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमित लोगों में 29 महिलाएं और 6 बच्चे भी शामिल हैं।

(इनपुट एजेंसी से भी)


अररिया: RJD विधायक शाहनवाज आलम कोरोना पॉजिटिव, अब तक बिहार के कई नेता हो चुके हैं संक्रमित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)