बिहार: होमगार्ड जवान को उठक-बैठक कराने वाला ASI सस्पेंड, कृषि अधिकारी पर भी होगी कार्रवाई

  • Follow Newsd Hindi On  
अररिया: आरोपी पदाधिकारी पर कार्रवाई न होने से पुलिसकर्मी नाराज, 5 मई से हड़ताल पर जाएंगे बिहार के दफादार-चौकीदार

बिहार के अररिया जिले में होमगार्ड जवान से बीच सड़क पर उठक-बैठक कराने वाले एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। गोनू तात्मा नामक होमगार्ड का यह जवान अररिया के बैरगाछी में तैनात है। लॉकडाउन के दौरान को कृषि पदाधिकारी की गाड़ी को रुटीन चेकिंग के लिए रोकने पर उन्होंने होमगार्ड जवान से कान पकड़ कर उठक बैठक करा दी। एएसआई गोविंद सिंह घटना के समय वहां मौजूद थे और वीडियो में चिल्ला रहे थे। वहीं, कृषि पदाधिकारी के खिलाफ कृषि विभाग ने विभागीय कारवाई शुरू की हैं और जिला अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। जांच की रिपोर्ट के आधार पर आज शाम तक कोई कारवाई होने की उम्मीद है।

बता दें कि अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार इसी इलाके से हो कर गुजर रहे थे। इसी दौरान सिपाही गोनू तात्मा ने उनकी गाड़ी को लॉकडाउन के मद्देनजर रुटीन चेकिंग के लिए रोक दिया। दरअसल वो कृषि पदाधिकारी को पहचानता नहीं था। कायदे से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए इस जवान को शाबासी मिलनी चाहिए थी। लेकिन कृषि पदाधिकारी को अपने रुतबे के सामने ये सबकुछ इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बीच सड़क पर होमगार्ड जवान से कान पकड़ कर उठक बैठक करा दी।


कुछ लोगों की लापरवाही बिहार पर पड़ी भारी, संक्रमितों के संपर्क से बढ़े मरीज

इस पूरे मामले को किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी मनोज कुमार और एएसआई उसे डांट रहे हैं। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि वह जवान से पूछ रहे हैं, ‘तुम इनको कैसे रोक सकते हो….यह एक वरिष्ठ कृषि अधिकारी हैं…’

गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी इस घटना से बेहद आहत हुए थे। DGP ने कहा कि हमारे जवान रोज जान पर खेलकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और ऐसे में उनके साथ हुई ये घटना शर्मनाक है। पुलिस विभाग ने इसकी जानकारी सरकार को दे दी है।


बिहार: अधिकारी ने पास मांगने पर चौकीदार से करवाई उठक-बैठक, जांच के आदेश

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)