आखिर क्यों नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर बिहार पुलिस ने डाला डेरा

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Police in Amritsar to serve notice on Navjot Singh Sidhu

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिहार पुलिस पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश कर रही है। सिद्धू की तलाश में बिहार पुलिस अमृतसर पहुंची है और तीन दिन से उनके घर के बाहर इंतजार कर रही है।

लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी सभा में बारसोई व बरारी में सिद्धू ने विवादित बयान दिया था। इसी मामले में सिद्दू से पूछताछ के लिए कटिहार पुलिस का एक विशेष दल अमृतसर (Amritsar) पहुंच चुका है। बिहार पुलिस इससे पहले भी सिद्धू के पास समन लेकर आ चुकी है, तब भी पूर्व क्रिकेटर नहीं मिले थे।


सिद्धू के खिलाफ बिहार के कटिहार में मुकदमा दर्ज हुआ है, इसी मामले में बिहार पुलिस (Bihar Police) उन्हें समन देने के लिए अमृतसर पहुंची है। बिहार पुलिस की ओर से कहा गया है कि वह लगातार सिद्धू से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से किसी तरह का कोई रेस्पांस नहीं मिल रहा है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने एक सभा में कहा था कि आप यहां अल्पसंख्यक होकर भी यहां बहुसंख्यक हो। आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो बिहार महागठबंधन के उम्मीदवार को कोई नहीं हरा सकता है। उन्होंने कहा था कि मैं आपको चेतावनी देने आया हूं। मुस्लिम भाइयों, ये आपको बांट रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कहा कि अगर आप सभी लोग इकट्ठे होकर 64 फीसदी के साथ आए तो सब उलट हो जाएंगे।  और वे सलट यानि हार जाएंगे। उस समय कई नेताओं ने सिद्धू के इस बयान पर आपत्ति भी दर्ज की थी। कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी तारिक अनवर ने खंडन किया था।


तारिक अनवर(Tariq Anwar) ने स्पष्ट रूप से कहा था कि धर्म व जाति (Religion and Caste) के आधार पर वोट मांगना उचित नहीं है। उन्होंने कहा था कि मैं इस तरीके का बयान से बिल्कूल सहमत नहीं हूं। उन्होंने सिद्धू से अपील की थी कि वह अपने बयान का खंडन करें।

कटिहार जिले के वरसोई थाने के सब इंस्पेक्टर जनार्दन और सब इंस्पेक्टर जावेद अहमद ने बताया कि अब उन्हें समन तामील करवाना जरूरी हो गया है। समन रिसीव करने के बाद सिद्धू जमानत ले सकते हैं, लेकिन अगर वह समन रिसीव नहीं करते हैं तो गिरफ्तारी वारंट जारी हो सकता है।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)