बिहार: ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी, लगी फोन पर पाबंदी

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी, लगी फोन पर पाबंदी

बिहार पुलिस मुख्यालय ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त हो गया है जो ड्यूटी के दौरान चैटिंग पर व्यस्त रहते हैं। ऐसे कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने ड्यूटी पर मोबाइल चलाने पर बैन लगा दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करने को अनुशासनहीनता माना जाएगा।

एडीजी ने इसको लेकर सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी किया है। एसपी को कहा गया है कि वह आदेश पर अमल के लिए पहले पुलिसकर्मियों को अपने स्तर से जानकारी दें। उन्हें बताया जाए कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर व्यस्त न रहें। ऐसा करने से ड्यूटी प्रभावित होती है और ध्यान काम की बजाए मोबाइल पर होता है। इसके बाद भी यदि कोई पुलिसकर्मी मोबाइल का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान करता है तो सख्त कार्रवाई हो।


फील्ड में तैनात वैसे पुलिस अफसर जिन्हें सरकारी मोबाइल दिया गया वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पर ऐसा नहीं कि वह बेवजह इसमें व्यस्त रहें और काम प्रभावित हो। पुलिस मुख्यालय ने साफ तौर पर कहा है कि फील्ड में ड्यूटी के दौरान जवान ही नहीं जूनियर पुलिस अधिकारियों पर भी यह आदेश लागू होगा।

बीएमपी में पहले से है रोक

ड्यूटी के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) में पहले से रोक है। डीजी बीमएपी की कमान संभालने के बाद एसके सिंघल ने इस बाबत आदेश जारी किया था। चूंकि बीएमपी वीआईपी की सुरक्षा के अलावा कई महत्वपूर्ण पुलिस पोस्ट पर तैनात होती है ऐसे में मोबाइल पर व्यस्त रहने के चलते सुरक्षा में चूक की संभावना बनी रहती है। इसे देखते हुए डीजी बीएमपी ने ड्यूटी के दौरान जवानों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी।



बिहार महागठबंधन में 3 सीटों पर अड़ंगा!

बिहार : मोकामा आवासगृह की लड़कियां मुख्यद्वार से भागी थीं : पुलिस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)