Bihar Polls 2020: पूर्णिया में वोट डालने जा रहे कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई की हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या

Bihar Polls 2020: आज यानी शनिवार को बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच खबर आई है कि पूर्णिया जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि जिस युवक की हत्या की गई है वो कुख्यात बिट्टू सिंह का छोटा भाई बेनी सिंह है।

रिपोर्ट्स के अनुसार सरसी स्थित आवास के पास बने पोलिंग बूथ पर बेनी सिंह मतदान करने जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने एक के बाद एक आठ गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Election 2020) के अंतिम यानी तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान डाले जा रहे हैं।

तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं जिसमें 1094 पुरुष, 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। तीसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है।

बीते 28 अक्टूबर को बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले गए थे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। इसके बाद दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान हो चुका है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)