Bihar Polls 2020: जेडीयू नेताओं के बयान उन्हीं पर पड़े भारी, चिराग और तेजस्वी ने पलटवार कर कहा पीएम मोदी का हो रहा अपमान

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: पोस्टल बैलट में महागठबंधन चल रहा था आगे, क्या आरजेडी के इस वादे के चलते शिक्षकों ने किया था वोट?

कल यानी 28 अक्टूबर को बिहार में पहले चरण के मतदान होने हैं। अभी तक बिहार में वार-पलटवार का खेल जारी है। दरअसल, 26 अक्टूबर को पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नीतीश कुमार ने वैशाली में रैली के दौरान लालू यादव के परिवार पर टिप्पणी की थी।

नीतीश कुमार ने कहा था कि, 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले विकास करने चले हैं। बेटियों पर भरोसा नहीं था। नीतीश की इस टिप्पणी पर काफी बवाल मच गया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस बयान का पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बहस में शामिल कर लिया है।


तेजस्वी यादव ने इसका जवाब देते कहा कि, इस तरह के बयानों से नरेंद्र मोदी जी को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वो भी 6-7 भाई-बहन हैं। नीतीश कुमार का बयान महिलाओं की अस्मिता पर सवाल उठा रहा है, इसलिए उन्होंने मेरी मां की भी मर्यादा को ठेस पहुंचाई है।

नीतीश कुमार जहां लालू यादव और राबड़ी देवी को घेरने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार का ही जिक्र कर दिया है। एलजेपी नेता चिराग पासवान ने भी जेडीयू की एक टिप्पणी को प्रधानमंत्री का अपमान बता दिया है।

जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने चिराग पासवान पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा था कि जमूरे को मदारी नचाता है और ये जमूरा बने हुए हैं।


उनके इस बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि, मुझे जमूरा कह रहे हैं तो बताइए मदारी कौन है? मैं प्रधानमंत्री के इशारे पर काम कर रहा हूं, इसका मतलब ये हुआ कि जेडीयू मुझे जमूरा बताकर प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)