Bihar Polls 2020: CPI-M ने अपना घोषणा पत्र किया जारी, वेबसाइट और मोबाइल एप भी किया लॉन्च

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: CPI-M ने अपना घोषणा पत्र किया जारी, वेबसाइट एवं मोबाइल एप भी किया लॉन्च

शुक्रवार को माकपा (CPI-M) ने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी दिया है। राज्य सचिव अवधेश कुमार ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता, संवैधानिक अधिकारों एवं जनतंत्र तथा सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए भाजपा-जदयू गठबंधन को पराजित करना जरूरी है। इसी राजनैतिक उद्देश्य के लिए वामपंथी दलों ने महागठबंधन (Mahagathbandhan) के साथ समझौता किया है। इस अवसर पर पार्टी ने वेबसाइट एवं मोबाइल एप भी जारी किया।

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार ने बिहार के साथ विश्वासघात किया और भाजपा को पीछे के दरवाजे से सत्ता की चाबी सौंप दी। 15 वर्षों के शासन में हर मोर्चे पर असफल रही। यह जन विरोधी शासन रहा है। इस काल में सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, नल-जल घोटाला आदि अनेक घोटाले हुए हैं। नीति आयोग और एनसीआरबी की रिपोर्ट से बिहार सरकार के विकास एवं कानून व्यवस्था की भी पोल खुल गई है।


मुजफ्फरपुर शेल्टर होम एवं अररिया में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पीड़िता सहित उसके सहयोगियों को जेल में बंद करने की घटना बिहार के माथे पर कलंक है। प्रवासी मजदूरों के साथ क्रूर व्यवहार, किसानों की दुर्दशा, कोरोना पर काबू पाने एवं इलाज की व्यवस्था करने की विफलता, स्वास्थ्य , शिक्षा, खाद्य सुरक्षा जैसे मौलिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सरकार विफल रही है। चुनाव में ये बड़े मुद्दे होंगे।

बता दें कि इस कार्यक्रम में अरुण मिश्रा, सर्वोदय शर्मा, गणेश शंकर सिंह और रामपरी मौजूद थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)