Bihar Polls 2020: LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुद को बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: LJP अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी का घोषणापत्र कल करेंगे जारी, चुनावी दौरे का भी करेंगे आगाज

बिहार चुनाव को लेकर हलचल अब तेज हो गई है। लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हनुमान हूं। प्रधानमंत्री हमेशा मेरे दिल में रहते हैं।

चिराग ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं भाजपा के साथ पहले भी था, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा। बिहार में भाजपा और लोजपा की दस नवंबर के बाद सरकार बनेगी, यह हमारा निश्चय है।


बीते कई दिनों से चिराग पासवान लगातार एनडीए (NDA) के घटकदल जदयू (JDU) प्रमुख नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं। वहीं चिराग प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के साथ बने रहने की बात भी कर रहे हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चिराग की पार्टी लोजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक सीट भी नहीं जीतने वाली पार्टी बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रही है। हकीकत है कि वह बिहार में महज वोटकटवा ही है।

पटना हवाईअड्डा पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोजपा नेता चिराग पासवान के उस दावे को झूठा व बेबुनियाद करार दिया, जिसमें उन्होंने अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत करने का हवाला दिया है।


उन्होंने कहा कि, लोजपा नेता चिराग पासवान और अमित शाह के बीच चुनाव को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई। सच्चाई है कि सीटों की संख्या को लेकर विवाद था। भाजपा जितनी सीटें दे रही थी, लोजपा उससे काफी अधिक सीटें मांग रही थी। इस कारण वार्ता टूटी और लोजपा स्वयं निर्णय लेकर एनडीए से अलग हुई। जो पार्टी बिहार में एक सीट भी नहीं जीत सकती है, वह सरकार बनाने का दावा कर भ्रम फैला रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, लोजपा नेता कहते हैं कि वह नीतीश कुमार को बिहार का सीएम नहीं बनने देंगे। इसका सीधा मतलब है कि वह पीएम मोदी और अमित शाह के निर्णय का विरोध कर बिहार में भाजपा की सरकार बनने देना नहीं चाहते हैं। आखिर यह कैसी राजनीति है कि एक तरफ तो पीएम मोदी की तारीफ करते हैं और दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा समर्थित नीतीश कुमार का विरोध करते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)