Bihar Polls 2020: वोट मांगने गए सीएम नीतीश कुमार के मंत्री को लोगों ने दी गंदी-गंदी गाली, खदेड़ कर रख दिया

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: वोट मांगने गए सीएम नीतीश कुमार के मंत्री को लोगों ने दी गंदी-गंदी गाली, खदेड़ कर रख दिया

बिहार चुनाव से पहले सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। नेताओं ने अपने पार्टियों का प्रचार तेज कर दिया है। कई बार वोट मांगने गए नेताओं की फजीहत भी हो जाती है। नीतीश के मंत्री हों या विधायक उन्हें भी लगातार जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है।

नीतीश सरकार के योजना, विकास एवं उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। दरअसल मंत्री जी चुनाव प्रचार करने निकले थे लेकिन मंत्री जी को लोगों ने गंदी-गंदी गाली देकर गांव से खदेड़ दिया।


यह मामला समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र का है। जहां राज्य सरकार के योजना, विकास एवं उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया है।

इस वीडियो में मंत्री जी को कुछ लोग अपने गांव से भगाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में जनता मंत्री जी को गाली दे रही है ये भी साफ साफ सुनाई ने दे रहा है। आक्रोशित जनता उन्हें भद्दी-भद्दी गलियां दे रही है।

ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो कल्याणपुर विधानसभा के पूसा प्रखंड का है। मंत्री महेश्वर हजारी शनिवार को नामांकन दाखिल करने के बाद पूसा प्रखंड के महमदपुर देवपार पंचायत स्थित भराव गांव में चुनाव प्रचार करने निकले थे। जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे थे। इसी दौरान लोगों का गुस्सा भड़क उठा और वे मंत्री से उनके काम का हिसाब मांगने लगे।

हालांकि यह वायरल वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस वीडियो में कई लोग मास्क पहले हुए नजर आ रहे हैं। मंत्री के सुरक्षा गार्ड भी स्वास्थ्य विभाग के एसओपी का ध्यान रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में जब मंत्री जी ने कहा है कि जो ग्रामीण उनके ऊपर भड़के थे, दरअसल वे पूसा यूनिवर्सिटी में नौकरी की बात कर रहे थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)