Bihar Polls 2020: आरजेडी ने तीसरे चरण के लिए टिकट देना किया शुरु, जानें किन्हें मिला

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: तेजस्वी यादव ने LJP सांसद के बेटे चौधरी यूसुफ कैसर को RJD से दिया टिकट, इस सीट से होंगे उम्मीदवार

Bihar Polls 2020: बिहार चुनाव के लिए टिकट का बंटवारा अभी तक जारी है। एक तरफ जहां अधिकांश पार्टियों ने उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया है वही आरजेडी (RJD) ने तीसरे चरण के लिए टिकट बांटना भी शुरु कर दिया है।

तीसरे चरण के लिए अब तक राजद ने सराय रंजन से अरविंद कुमार को, गायघाट से निरंजन राय को, नरपतगंज से अनिल कुमार यादव को, निर्मली से यदुवंश यादव को, सुरसंड से अबू दोजाना को, बाजपट्टी से मुकेश यादव, ढाका से फैसल रहमान, मोतिहारी से ओमप्रकाश सहनी और नरकटियागंज से डॉ. शमीम अहमद को टिकट दिया है।


इससे पहले दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव के लिए राजद ने अपने हिस्से आने वाली सीटों पर तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को टिकट बांट चुका है। हालांकि तीसरे चरण के लिए कोई अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है। पार्टी ने अपने कई मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे हैं। सामाजिक समीकरण को देखते हुए नए चेहरों को मौका दिया गया है। कुछ विधायकों को टिकट कटने की स्थिति में कहीं समायोजित करने का भरोसा भी दिलाया गया है। पार्टी ने अभी तक रघुनाथपुर सीट पर किसी को टिकट तो नहीं दिया है लेकिन यहां से बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के चुनाव लड़ने की संभावना है।

सूत्रों की मानें तो हरसिद्धि सीट पर मौजूदा विधायक राजेंद्र कुमार की जगह नागेंद्र राम और केसरिया के सीटिंग विधायक डॉ. राजेश कुमार की जगह संतोश कुशवाह को टिकट मिला है। बरौली से विधायक नेमतुल्लाह की जगह रियाजुल हक राजू और तरैया के सीटिंग विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय की जगह सिपाहीलाल महतो को उतारा टिकट मिला है। जबकि साहेबपुर कमाल सीट के मौजूदा विधायक श्रीनारायण यादव के पुत्र ललन कुमार को टिकट दिया गया है। मनेर से भाई बीरेंदर, कुम्हरार से डॉ. धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, फतुहा से डॉ. रामानंद यादव चुनाव लड़ेंगे।

कल्याणपुर से मनोज यादव, मधुबनी से समीर कुमार महासेठ, दरभंगा ग्रामीण से ललित कुमार यादव, कांटी से मोहम्मद इसराइल मंसूरी, साहेबगंज से रामविचार राय, सिवान से पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, एकमा से श्रीकांत, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, मढ़ौरा से जितेंदर यादव, गरखा से मुनेश्वर चौधरी, अमनौर से सुनील राय को टिकट मिला है।


हाजीपुर से देवकुमार चौरसिया, उजियारपुर से आलोक मेहता, मोहिउद्दीनपुर से एज्या यादव उम्मीदवार हैं। बिहपुर से वर्षा रानी को टिकट दिया गया है। मधुबन से मदन शाह, रुन्नी सैदपुर से मंगीता देवी, मीनापुर से मुन्ना यादव, साहेबगंज से रामविलास पासवान, बैकुंठपुर से प्रेमशंकर यादव, हथुआ से राजेश कुशवाहा, तरैया से सिपाहीलाल महतो, छपरा से रणधीर सिंह, परसा से छोटेलाल यादव, गोपालपुर से शैलेश कुमार, इस्लामपुर से राकेश रौशन, हिलसा से अतरी मुनि उर्फ शक्ति यादव को टिकट मिल चुका है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)