चमकी बुखार पर चल रही थी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पूछ रहे थे भारत-पाक मैच का स्कोर

  • Follow Newsd Hindi On  
चमकी बुखार पर चल रही थी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पूछ रहे थे भारत-पाक मैच का स्कोर

बिहार में इन दिनों चमकी बुखार का कहर देखा जा रहा है। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अबतक 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत पर हर तरफ आक्रोश देखा जा रहा है। इसी बीच हालात का मुआयना करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर में थे और SKMCH जाकर मरीजों का हाल जाना।

मगर केंद्रीय मंत्री के दौरे के बाद आयोजित हुए प्रेस कॉन्फेंस के दौरान नेताओं की हरकतों पर विवाद हो गया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का स्कोर पूछते दिखाई दिए।


बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एक विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर मंगल पांडेय का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो चमकी बुखार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। जो कि 16 जून रविवार को हुई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंगल पांडेय पत्रकारों से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का स्कोर पूछते दिखाई दिए।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंगल पांडेय पत्रकारों से मैच का स्कोर पूछते हुए विकेट के बारे में पूछ रहे हैं। वहीं जवाब में 4 विकेट गिर जाने की बात भी सुनाई दे रही है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सोते हुए दिखाई दिए थे। वहीं बिहार के नगर विकास मंत्री और मुजफ्फरपुर से भाजपा विधायक सुरेश शर्मा भी उंघते हुए नजर आए थे। जिसके बाद नेताओं के इस व्यवहार की काफी आलोचना हो रही है।

गौरतलब है कि बिहार में  एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा पहुंच हो गई है।


चमकी बुखार से मौतों पर PM मोदी की चुप्पी पर पप्पू यादव का निशाना, कहा- 5 साल में जीने का अधिकार तक नहीं दे पाए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)