पूर्णिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की खबर झूठी, अफवाह फैलाने वाले पोर्टल पर होगी कानूनी कार्रवाई

  • Follow Newsd Hindi On  
पूर्णिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की खबर झूठी, अफवाह फैलाने वाले पोर्टल पर होगी कानूनी कार्रवाई

बिहार समेत देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच फेक न्यूज़ और अफवाहों का दौर भी जारी है। शुक्रवार को बिहार के पूर्णिया जिले में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की खबर फैल गई। सोनभद्र एक्सप्रेस नामक एक न्यूज़ पोर्टल ने अपनी खबर में दावा किया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है और डीएम राहुल कुमार ने पूर्णिया को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैं। हालाँकि, इस खबर में कोई सत्यता नहीं है। पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इसका खंडन किया है।

शुक्रवार को उन्होंने ट्विटर पर इस खबर को फेक न्यूज़ करार देते हुए पोर्टल पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।



गौरतलब है कि जिला प्रशासन की सक्रियता की वजह से पूर्णिया अब तक कोरोना वायरस महामारी से अछूता है। डीएम राहुल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जिले में 60 टेस्ट किये गए हैं, जिनमें 57 के रिजल्ट नेगेटिव आए हैं। वहीं, 3 सैंपलों के जांच रिपोर्ट आने बाकी हैं। साथ ही जिले में 9000 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिले में देश-विदेश से करीब 5000 लोग आए हैं।

बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए पूर्णिया में आम लोगों द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने कोरोना से मुकाबले के लिए उचित प्रबंधन किया है। यही कारण है कि अब तक जिले में किसी भी व्यक्ति के इस बीमारी की चपेट में आने की खबर नहीं आई है। लोगों को घरों में रहने के प्रति जागरूक करने के लिए जिला पुलिस लगातार गश्त लगा रही है। साथ ही बेवजह सड़कों पर निकलने वाले या गाड़ियां लेकर आने वालों की जांच की जा रही है।

पूर्णिया जिले में बाहर से आने वालों की निगरानी के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। यह टीम कोरोना की शिकायत और कहीं से भी आने वालों पर नजर बनाए रखती है। शहर में बाहर से आने वालों की निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ मुस्तैद रहती है। बाहर से आए लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है। ऐसे वार्ड की कमी न हो, इसके लिए शहर के 16 होटलों को चिह्नित कर रखा गया है।

शहर में जरूरी चीजें मुहैया कराने और कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमंडलों के प्रधानों को सक्रिय कर रखा है। आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए पास लगातार जारी करते रहने से सामान की आपूर्ति पर असर नहीं पड़ा है।


बिहार: सीवान में एक ही परिवार के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, बेगूसराय और नवादा समेत तीनों जिले पूरी तरह सील

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)