बिहार: उपसभापति हरिवंश और कर्पूरी ठाकुर के बेटे को राज्यसभा भेजेगी जदयू, दोनों के नाम पर लगी मुहर

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: उपसभापति हरिवंश और कर्पूरी ठाकुर के बेटे को राज्यसभा भेजेगी जदयू, दोनों के नाम पर लगी मुहर

बिहार की पांच राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए जदयू ने अपने कोटे की दो सीट पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। पार्टी ने हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर के नाम पर मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को करीब तीन घंटे तक चली बैठक में हरिवंश और और रामनाथ ठाकुर के नाम पर मुहर लगी। बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

बिहार: राज्यसभा चुनाव ने बढ़ाई BJP-JDU की उलझन, सीटें 3 और दावेदार कई

हरिवंश नारायण सिंह मौजूदा समय में राज्यसभा को उपसभापति हैं। ऐसे में पार्टी यदि उन्हें फिर से राज्यसभा नहीं भेजती तो जदयू के हाथ से यह कुर्सी निकल जाती। जदयू ने उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को भी दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू ने अपने अति पिछड़ा वोट बैंक को खुश करने के लिए यह कदम उठाया है।


MP: भाजपा के राज्यसभा दावेदारों के नाम लिफाफे में बंद

बता दें कि जदयू में कहकशां परवीन को भी राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चा भी जोरों पर थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजने का फैसला किया है। सूत्रों की मानें तो जदयू कहकशां परवीन को राज्य विधान परिषद में जगह दे सकती है।

बिहार में क्या है राज्यसभा चुनाव का गणित

बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं। एक सीट के लिए 41 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। जदयू के पास अभी 70 और भाजपा के पास 54 विधायक हैं। एनडीए में यह तय हुआ है जदयू से दो और भाजपा की तरफ से एक नेता राज्यसभा जाएंगे। अगर वोटिंग की नौबत आई तो जदयू को कम पड़ रही सीटों पर भाजपा और लोजपा का समर्थन मिलेगा। वहीं दो सीट आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के हिस्से में जाएगी।


राज्यसभा चुनाव : झारखंड में होगी कांटे की टक्कर, भाजपा को चाहिए आजसू का सहारा

झारखंड : राज्यसभा के लिए झामुमो से शिबू का नाम तय, भाजपा में रघुवर की चर्चा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)