INTERVIEW: तेजस्वी का इस्तीफा मांगने वाले RJD विधायक ने कहा- पार्टी ने निकाला तो जदयू का विकल्प खुला है

  • Follow Newsd Hindi On  
INTERVIEW: तेजस्वी का इस्तीफा मांगने वाले RJD विधायक ने कहा- पार्टी नहीं मानी तो जदयू का विकल्प खुला है

लोकसभा चुनाव में राजद (RJD) की करारी हार के बाद पूरी पार्टी सकते में है। यह पहली बार हुआ है कि आरजेडी बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट जीतने में नाकाम रहा है। पार्टी की तरफ से चुनाव नतीजों की समीक्षा जारी है। इस बीच राजद में अंदरूनी कलह और बगावती तेवर भी दिखने शुरू हो गए हैं। मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट से पार्टी के एक विधायक महेश्वर प्रसाद यादव (Maheshwar Prasad Yadav) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा मांगा है। न्यूज्ड संवाददाता सौरभ कुमार ने बगावती सुर दिखाने वाले विधायक महेश्वर प्रसाद यादव से खास बातचीत की है।

इस इंटरव्यू में महेश्वर यादव ने कहा है कि परिवारवाद के कारण लोकसभा चुनावों में पार्टी की ऐसी दुर्गति हुई है। चारा घोटाला में जेल जाने से पहले लालू यादव द्वारा राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने से लेकर तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने और सरकार से बाहर होने के बाद विपक्ष का नेता बनाए जाने पर विधायक ने सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि राजद पूरी तरह पारिवारिक संपत्ति हो गयी है, जिसके चलते दोनों भाइयों में भी मतभेद होता रहता है।


राजद की समीक्षा बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में चाटुकारिता हावी हो गयी है। इस समीक्षा से कुछ भी हासिल नहीं होगा। साथ ही, उन्होंने मांग तेजस्वी को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग की है। यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी इस्तीफा देकर किसी अन्य जाति के नेता को यहां नहीं बैठाते हैं तो अगले चुनाव में पार्टी की और दुर्दशा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ जाने के बाद ही राजद को यह सफलता मिली, वरना राजद को विधानसभा में इतनी सीटें नहीं मिलतीं।

विधायक ने यह भी इशारा किया कि राजद द्वारा उनकी शिकायतों व सुझावों पर अमल नहीं किये जाने की स्थिति में उनके पास नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में जाने का विकल्प खुला है। उन्होंने कहा कि जदयू भी समाजवादी विचारधारा की पार्टी है और सिर्फ जाति की बजाय विकास की राजनीति करती है।

देखें, विधायक जी ने और क्या कहा:



VIDEO: BJP को हराने के लिए रघुवंश ने सुझाया फॉर्मूला, कहा – सभी गैर भाजपाई क्षेत्रीय पार्टियों का विलय हो

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)