बिहार: 31 से पहले करा लें रिफिलिंग, नहीं तो LPG कनेक्शन हो जाएगा डी एक्टिवेट

  • Follow Newsd Hindi On  
रसोई गैस की कीमत में राहत, दिल्ली में 61 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें महानगरों के रेट

प्रधानमंत्री उज्ज्चला योजना के तहत एलपीजी का कनेक्शन रखने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के तहत जिन लोगों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन लेने के बाद दोबारा गैस रिफिल नहीं कराया है, उनका कनेक्शन 31 मार्च के बाद डी एक्टिवेट कर दिया जायेगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को कोई परेशानी है, तो वे 14.2 किलोग्राम का सिलिंडर जमा कर 5 किलोग्राम का सिलिंडर ले जा सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्ज्वला योजना के तहत लिये गये कनेक्शन  के बाद दोबारा रिफिलिंग करने वालों की संख्या कम हैं। जबकि, सरकार इन उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने को लेकर सुविधाएं  दे रही है। तेल कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि एक्टिवेट करने के लिए उपभोक्ता को केवाइसी फार्म भरकर अपने गैस ऐजेंसी में जमा करना होगा उसके बाद कनेक्शन एक्टिवेट हो जायेगा।


वहीं, दूसरी ओर गैस एजेंसियां चुनाव अचार संहिता के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला कनेक्शन देने पर रोक लगा रखा है। बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डॉ. रामनरेश सिन्हा ने बताया कि चुनाव का परिणाम जब तक नहीं आयेगा, तब तक इस योजना के तहत नया कनेक्शन उपभोक्ताओं को नहीं दिया जायेगा। यह रोक केवल चुनाव तक है। इसलिए नये उपभोक्ताओं को दो माह का इंतजार करना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)