बिहार: EVM की सुरक्षा के लिए महागठबंधन नेता दिन-रात दे रहे स्ट्रांग रूम पर पहरा

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: EVM की सुरक्षा के लिए महागठबंधन नेता दिन-रात दे रहे स्ट्रांग रूम पर पहरा

17वीं लोकसभा के लिए मतदान समाप्त हो गये हैं और अब सबको 23 मई का इंतजार है। नेताओं की किस्मत EVM में बंद है। मगर इस बीच कई राज्यों में EVM पर बवाल मचा हुआ है और इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है। वैसे चुनाव आयोग ने इस किस्म के आरोपों को खारिज किया है। मगर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए नेताओं ने भी EVM की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-रात पहरा देना शुरु कर दिया है।

ऐसा ही मामला बिहार के हाजीपुर का है जहां से महागठबंधन प्रत्याशी शिवचंद्र राम अपने समर्थकों के साथ स्ट्रान्ग रूम के बाहर रात-दिन पहरेदारी कर रहे हैं। यहां तक कि खाना-पीना और सोना भी वो स्ट्रान्ग रूम के बाहर ही कर रहे हैं।


जनता के मत की रक्षा कर रहा हूं

स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-रात पहरेदारी करने के संबंध में शिवचंद्र राम का कहना है कि मैं यहां जनता के मत की रक्षा के लिए पहरेदारी कर रहा हूं। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार की देर रात स्ट्रान्ग रूम की बिजली कटने पर महागठबंधन प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। हालांकि उनकी शिकायत करने के बाद तुरंत बिजली आ गई थी। लेकिन उन्होंने फिर भी इस बात को लेकर काफी हंगामा किया। जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।

EVM को लेकर राजद का ट्वीट


गौरतलब है कि इस सीट से राजद ने शिवचंद्र राम को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं एनडीए से लोजपा के टिकट पर पशुपति कुमार पारस को चुनावी मैदान में हैं।

इससे पहले EVM को लेकर जारी बवाल के बीच राजद ने ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डटे रहने की अपील की है। राजद ने कहा कि महागठबंधन के मजबूत सिपाही फर्जी एग्जिट पोल में ज्यादा ना फंसे। बस स्ट्रांग रूम की पूरी तरह रखवाली करें।

Image may contain: text

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)