बिहार: महागठबंधन के लिए राहत की खबर, अली अशरफ फातमी ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: महागठबंधन के लिए राहत की खबर, अली अशरफ फातमी ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत का तापमान बढ़ा हुआ है। सोमवार को राजद ने भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे राजद नेता व पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। फातमी अब महागठबंधन के मधुबनी से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे के लिए प्रचार करेंगे।

गौरतलब है कि राजद नेता व पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी पहले मधुबनी से चुनाव लड़ना चाहते थे। मगर सीट बंटवारे में यह वीआईपी पार्टी को दे दिया गया। इसके बाद इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि फातमी यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले है। खुद फातमी ने इसका ऐलान भी किया था। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब वह सीट वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के हिस्से मे चली गई है। वहां से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे चुनाव मैदान में हैं।


वहीं फातमी ने कहा कि वह ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे जिससे महागठबंधन पर कोई खराब असर पड़े। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं महागठबंधन में ही हूं और मधुबनी से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करूंगा। मैं ऐसा कोई फैसला नहीं ले रहा, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे। मैं पार्टी के हित में काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर पूरा विश्वास है। मैं अगले सप्ताह पटना आऊंगा और पार्टी के लिए प्रचार करूंगा। अली अशरफ ने साफ कह दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़े रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों को भी संदेश भेजवा दिया है। वह जल्द ही चुनाव प्रचार में उतरेंगे। इससे मुकेश सहनी को भी मजबूती मिलेगी कि वह उनके उम्मीदवार के खिलाफ नहीं लड़ने वाले है। वैसे फातमी के इस फैसले से महागठबंधन ने राहत की सांस ली होगी।


बिहार: राजद का चुनावी घोषणापत्र जारी, ताड़ी बेचना और पीना होगा लीगल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)