VIDEO: BJP को हराने के लिए रघुवंश ने सुझाया फॉर्मूला, कहा – सभी गैर भाजपाई क्षेत्रीय पार्टियों का विलय हो

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: BJP को हराने के लिए रघुवंश ने सुझाया फॉर्मूला, कहा - सभी गैरभाजपाई क्षेत्रीय पार्टियों का विलय हो

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सभी दल अपने प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे हैं। 40 सीटों वाले बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है। किशनगंज सीट को छोड़ दें तो बाकी सभी जगह महागठबंधन का सूफड़ा साफ हो गया। आरजेडी ने अपने चुनावी इतिहास का सबसे बुरा प्रदर्शन किया और एक भी सीट जीतने में नाकाम रही। बड़े-बड़े नेता चुनाव हार गए। महागठबंधन की इस करारी हार की क्या वजह रही? इस हार से सबक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की क्या रणनीति होगी…इन मसलों पर न्यूज्ड संवाददाता सौरभ कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह से बात की है।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोग बीजेपी के भारी-भरकम प्रचारतंत्र के प्रभाव में आ गए और मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट किया। वरिष्ठ आरजेडी नेता ने चुनाव में पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक को बड़ा फैक्टर माना। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के “पाकिस्तान को घर में घुसकर मारेंगे” नैरेटिव की बहकावे में आ गए और राष्ट्रीय सुरक्षा की हवा में बेरोजगारी, पढ़ाई, दवाई और सिंचाई जैसे अहम मुद्दे उड़ गए।


बिहार में महागठबंधन की बड़ी हार के पीछे दलों के बीच केमिस्ट्री का अभाव बताया। उन्होंने माना कि आरजेडी के आधार वोट “माई” के अलावा अन्य जातियों के वोट ट्रांसफर नहीं हुए। रघुवंश ने कहा कि कई जगह महागठबंधन के सभी नेताओं की एकसाथ रैलियाँ नहीं हुईं, जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं में विश्वास और उत्साह नहीं कायम हो पाया। इसके अलावा लालू यादव जैसे कद्दावर नेता की भी कमी खली। हालाँकि, उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में स्थितियां अलग होगी। लोग नीतीश कुमार को हटाने के लिए वोट डालेंगे। लेकिन इसके लिए आरजेडी को संगठन मजबूत करना होगा।

भविष्य में बीजेपी को हराने के मुद्दे पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है। उसके पास एक मजबूत संगठन और पूंजीपतियों का दिया ढेर सारा पैसा है। उसे हराने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों के पास न तो इतना बड़ा संगठन है और न ही संसाधन। इसके लिए क्षेत्रीय स्तर के सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को मिलकर एक पार्टी बनानी होगी या अपनी पार्टियों को एक पार्टी के रूप में विलय करना होगा।

देखें पूरा इंटरव्यू:



 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)